Advertisement

श‍िवपाल ने कहा- अख‍िलेश से न मेरा कोई झगड़ा, न साथ काम करने में कोई दिक्कत

बड़े भाई मुलायम सिंह यादव का साथ मिलने के बाद अब श‍िवपाल यादव भी समाजवादी पार्टी की अंदरूनी कलह को शांत करने में लगे हैं. आज तक से बातचीत में श‍िवपाल ने कहा कि उन्हें मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के साथ काम करने में कोई दिक्कत नहीं है.

श‍िवपाल यादव श‍िवपाल यादव
अशोक सिंघल/रोहित गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 15 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 2:48 PM IST

बड़े भाई मुलायम सिंह यादव का साथ मिलने के बाद अब श‍िवपाल यादव भी समाजवादी पार्टी की अंदरूनी कलह को शांत करने में लगे हैं. आज तक से बातचीत में श‍िवपाल ने कहा कि उन्हें मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के साथ काम करने में कोई दिक्कत नहीं है. उन्होंने इस बात को भी खारिज कर दिया कि काम की वजह से उनसे कुछ विभाग छीने गए. जानिए शि‍वापल ने और क्या-क्या कहा...

Advertisement

आपके बॉस कौन हैं, मुख्यमंत्री अखिलेश यादव या मुलायम सिंह यादव, क्योंकि सरकार का मुखि‍या तो मुख्यमंत्री होता है और आप मंत्री हैं उनकी सरकार में?
शिवपाल: नेताजी ही मेरे बॉस हैं. वह हमारी पार्टी के नेता हैं. मुख्यमंत्री तो मुख्यमंत्री होता है, लेकिन पार्टी में मुखिया नेताजी हैं. नेताजी मेरे लिए सब कुछ हैं, उन्हीं का आदेश सबसे बड़ा है.

आपके कई मंत्रालय छीन लिए गए, इसका दुख नहीं है आपको?
शिवपाल:
मंत्रालय जाने का मुझको कोई दुख नहीं है. हमें बड़प्पन मिल गया है. हमारे प्रदेश अध्यक्ष चुनाव के साथ सब कुछ होता है. टिकट तो नेताजी बांटेंगे.

अखिलेश से आपका क्या झगड़ा है, बाहरी व्यक्ति कौन है?
शिवपाल:
अख‍िलेश से हमारा कोई झगड़ा नहीं है. हमारा सारा प्रदेश परिवार है. सबको साथ लेकर चलना पड़ता है. कोई बाहरी नहीं है. सबको साथ लेकर चलना पड़ता है.

Advertisement

आप किसका आदेश मानेंगे, अखिलेश का या मुलायम सिंह यादव का?
शिवपाल:
जो नेता जी का आदेश होगा, उसका पालन होगा और हम वही करेंगे.

अखिलेश के साथ काम करने में आपको कोई दिक्कत नहीं है?
शिवपाल:
ऐसा कुछ भी नहीं है. सब ठीक है. मुझे अखिलेश के साथ काम करने में कोई दिक्कत नहीं है. किसी के साथ दिक्कत नहीं है.

क्या आपके काम की वजह से आपसे कई मंत्रालय अच्छी लिए गए हैं. आप ने कहा कि‍ कोई सुनता नहीं है. आपके कहने से कोई काम नहीं होता है?
शिवपाल:
मैं जो भी हूं खुश हूं. इस पूरे प्रदेश को क्या लग रहा है, सब को क्या लग रहा है, हमारे पास जो भी मंत्रालय थे, वह भी बात बताएंगे. प्रदेश की जनता बताएगी कि कैसा था. ऐसा मैंने कभी नहीं बोला है कि मेरी चलती नहीं थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement