Advertisement

मुझे 26 जनवरी का कोई निमंत्रण नहीं आया: अमिताभ बच्चन

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के बारे में खबरें थी कि इस 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस पर उन्हें भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से दिल्ली आने का न्योता मिला है, लेकिन अमिताभ बच्चन ने इस खबर को पूरी तरह से गलत करार दिया.

अमिताभ बच्चन अमिताभ बच्चन
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 17 जनवरी 2015,
  • अपडेटेड 6:47 AM IST

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के बारे में खबरें थी कि इस 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस पर उन्हें भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से दिल्ली आने का न्योता मिला है, लेकिन अमिताभ बच्चन ने इस खबर को पूरी तरह से गलत करार दिया.

अमिताभ बच्चन ने कहा, 'जी नहीं, ये खबर बिल्कुल गलत है, मुझे कोई भी ऐसा न्योता नहीं आया है और रही बात गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम की तो वो तो मैंने कई बार देखें हैं.'

Advertisement

जब अमिताभ से पूछा गया कि स्वच्छता अभियान के कारण क्या बदलाव देखने को मिला है, तो अमिताभ ने जवाब दिया, 'लोग काफी जागरुक हो रहे हैं, अब लोगों ने चलते-चलते सड़क पर पानी की बोतलें फेंकनी बंद कर दी है और हम सब भी जहां कहीं भी शूटिंग करते रहते हैं, शूटिंग खत्म होने के बाद उस स्थान को पूरी तरह से क्लीन करने के बाद ही घर जाने की सोचते हैं. तो हां, सच में बदलाव आया है.'

वैसे अमिताभ बच्चन और इल्लैया राजा ने मिलकर 'राष्ट्र गान' को भी गाया है, जो फिल्म रिलीज के हफ्ते में थिएटर्स में भी दिखाया जा सकता है, इस वीडियो को आर बाल्की ने ही शूट किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement