Advertisement

मैं संन्यास नहीं ले रहा: क्रिस गेल

वेस्टइंडीज के खतरनाक ओपनर क्रिस गेल ने शनिवार को साफ कर दिया कि वह अभी क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट से संन्यास लेने नहीं जा रहे. हालांकि वह पीठ की चोट के चलते इंग्लैंड के खिलाफ आगामी सीरीज से जरूर बाहर रहेंगे.

क्रिस गेल क्रिस गेल
aajtak.in
  • वेलिंग्टन,
  • 21 मार्च 2015,
  • अपडेटेड 10:52 PM IST

वेस्टइंडीज के खतरनाक ओपनर क्रिस गेल ने शनिवार को साफ कर दिया कि वह अभी क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट से संन्यास लेने नहीं जा रहे. हालांकि वह पीठ की चोट के चलते इंग्लैंड के खिलाफ आगामी सीरीज से जरूर बाहर रहेंगे.

गेल ने कहा, 'मैं आगामी टेस्ट सीरीज से बाहर रहूंगा. मेरी पीठ की परेशानी अभी टेस्ट फॉर्मेट में हिस्सा लेने की इजाजत नहीं दे रही. हालांकि मैंने किसी भी फॉर्मेट से अभी संन्यास नहीं लिया है.' गेल की टीम वेस्टइंडीज शनिवार को न्यूजीलैंड से क्वार्टर फाइनल में मिली 143 रनों की हार के बाद वर्ल्ड कप से बाहर हो गई. गेल ने कहा कि वह भारत में 2016 में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में खेलना चाहेंगे और इसे लेकर कोई संदेह नहीं है.

Advertisement

गेल ने इस वर्ल्ड कप में कैरेबियाई टीम के प्रदर्शन पर कहा, 'मुझे लगता है कि हमना अच्छी क्रिकेट खेली. हमें ड्वेन ब्रावो और कीरन पोलार्ड की कमी खली, फिर भी हमने अच्छा प्रदर्शन किया.' न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल ने 237 रनों की पारी खेलकर गेल के इस वर्ल्ड कप में बनाए 215 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. गेल ने कहा, 'गुप्टिल को दोहरे शतक के लिए बधाई. उन्होंने बहुत अच्छी बल्लेबाजी की. वह शानदार खिलाड़ी हैं और उन्हें अपनी क्षमताओं के बारे में पता है.'

-इनपुट IANS से

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement