
जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद बाढ़ग्रस्त इलाकों का दौरा कर रहे हैं. सईद ने उम्मीद जताई कि आज बाढ़ के हालात पर काबू कर लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि सरकार
बाढ़ प्रभावित लोगों के नुकसान की भरपाई करने की कोशिश करेगी.
बाढ़ के ताजा हालात जानने के लिए यहां क्लिक करें
सरकार ने सोमवार को राज्य में बाढ़ घोषित कर दी. राज्य के उप मुख्यमंत्री निर्मल सिंह ने विधानसभा में बाढ़ की विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने बताया कि कई स्थानों पर झेलम नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. सिंह ने बताया, 'राज्य में तीन कंट्रोल रूम बनाए जा चुके हैं और मुख्यमंत्री सईद अपने मंत्रियों के साथ पूरे हालात पर नजर बनाए हुए हैं.'