Advertisement

CM सईद ने कहा, आज काबू हो सकते हैं बाढ़ के हालात, उमर ने केंद्र से मांगी अतिरिक्त फ्लाइट्स

जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद बाढ़ग्रस्त इलाकों का दौरा कर रहे हैं. सईद ने उम्मीद जताई कि आज बाढ़ के हालात पर काबू कर लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि सरकार बाढ़ प्रभावित लोगों के नुकसान की भरपाई करने की कोशिश करेगी.

मुफ्ती मोहम्मद सईद मुफ्ती मोहम्मद सईद
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 मार्च 2015,
  • अपडेटेड 3:08 PM IST

जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद बाढ़ग्रस्त इलाकों का दौरा कर रहे हैं. सईद ने उम्मीद जताई कि आज बाढ़ के हालात पर काबू कर लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि सरकार बाढ़ प्रभावित लोगों के नुकसान की भरपाई करने की कोशिश करेगी.

बाढ़ के ताजा हालात जानने के लिए यहां क्लिक करें

सरकार ने सोमवार को राज्य में बाढ़ घोषित कर दी. राज्य के उप मुख्यमंत्री निर्मल सिंह ने विधानसभा में बाढ़ की विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने बताया कि कई स्थानों पर झेलम नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. सिंह ने बताया, 'राज्य में तीन कंट्रोल रूम बनाए जा चुके हैं और मुख्यमंत्री सईद अपने मंत्रियों के साथ पूरे हालात पर नजर बनाए हुए हैं.'

जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला बाढ़ और ताजा हालात को लेकर लगातार ट्वीट कर रहे हैं. उन्होंने केंद्र सरकार से अपील की है कि श्रीनगर और जम्मू के बीच अतिरिक्त उड़ानें शुरू कराई जाएं, ताकि फंसे हुए लोग वहां से निकल सकें. उमर ने ट्वीट किया, 'हाइवे बंद हो चुका है और फ्लाइट की सभी टिकटें बिक चुकी हैं. बाढ़ जैसे हालात में लोग अपने घर लौटना चाहते हैं, लेकिन लौट नहीं पा रहे.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement