Advertisement

कर्नाटक: 5 साल नहीं रहेंगे CM? कुमारस्वामी ने कहा- मुझे अपना फ्यूचर पता है

मुख्यमंत्री पद के लिए कांग्रेस के समर्थन के सवाल पर कुमारस्वामी ने कहा, 'आप चिंता क्यों करते हो, मैं आपको साफ तौर पर बता दूं कि इस तरह की कोई बात अभी नहीं हुई है. मैं इन मुद्दों पर अभी सार्वजनिक तौर पर प्रतिक्रिया नहीं देना चाहता. मुझे अपनी भविष्य की जगह पता है, आप चिंता क्यों कर रहे हो.'

सीएम कुमारस्वामी और डिप्टी सीएम परमेश्वर सीएम कुमारस्वामी और डिप्टी सीएम परमेश्वर
अजीत तिवारी
  • नई दिल्ली,
  • 25 मई 2018,
  • अपडेटेड 3:50 PM IST

कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता जी परमेश्वर के बयान पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि मुझे अपनी भविष्य की जगह पता है, आप चिंता न करें.

बता दें कि गुरुवार को परमेश्वर ने कहा था कि यह जरूरी नहीं है कि पूरे पांच साल तक एक ही व्यक्ति मुख्यमंत्री रहेगा. दरअसल गुरुवार को उनसे पूछा गया कि क्या मुख्यमंत्री कुमारस्वामी पूरे 5 साल पद पर रहेंगे तो परमेश्वर ने कहा कि अभी इस बात पर फैसला किया जाना भी बाकी है कि कौन से विभाग उन्हें दिये जाएंगे और हमें क्या मिलेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि कुमारस्वामी को पूरे 5 साल रहना चाहिये या हमें भी मौका मिलेगा, इन तमाम विषयों पर अभी चर्चा नहीं हुई है.

Advertisement

मुख्यमंत्री पद के लिए कांग्रेस के समर्थन के सवाल पर कुमारस्वामी ने कहा, 'आप चिंता क्यों करते हो, मैं आपको साफ तौर पर बता दूं कि इस तरह की कोई बात अभी नहीं हुई है. मैं इन मुद्दों पर अभी सार्वजनिक तौर पर प्रतिक्रिया नहीं देना चाहता. मुझे अपनी भविष्य की जगह पता है, आप चिंता क्यों कर रहे हो.'

उप मुख्यमंत्री जी परमेश्वर ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री का पद जेडीएस को पूरे 5 साल के लिए देने की बात पर कहा था कि चर्चा के बाद नफा-नुकसान का आंकलन कर पार्टी इस पर फैसला करेगी. हमरा मुख्य मकसद कर्नाटक को अच्छा प्रशासन देना है.

30-30 माह के फार्मूले को नकार चुके हैं कुमारस्वामी

बता दें कि शपथ ग्रहण से पहले कुमारस्वामी ने उन खबरों को खारिज कर दिया था जिसमें कहा गया था कि उनकी पार्टी अपने गठबंधन सहयोगी कांग्रेस के साथ 30-30 माह के लिये सरकार का नेतृत्व करने के फार्मूले पर काम कर रही है. कुमारस्वामी ने कहा था, 'इस तरह की कोई बातचीत नहीं हुई है.'

Advertisement

'सत्ता में व्यक्तिगत हित साधने नहीं आये'

इससे पहले शुक्रवार को बहुमत परीक्षण में पास होने के बाद कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने आज कहा कि राज्य में कांग्रेस और जेडीएस के गठबंधन वाली सरकार अपना 5 साल का कार्यकाल पूरा करेगी. उन्होंने बहुमत नहीं मिलने का जिक्र करते हुए कहा, 'मुझे इस बात का भी दुख है कि आवाम ने मुझमें भरोसा नहीं जताया है. हमलोग पांच साल के लिए स्थायी सरकार देंगे. हम जनता के लिए काम करेंगे. हम यहां अपना व्यक्तिगत हित साधने नहीं आये हैं.'

'मैं सत्ता के लिए लालायित नहीं हूं'

कुमारस्वामी ने कहा कि न तो वह और न ही देवेगौड़ा परिवार कभी सत्ता के लिए लालायित रहा है. उन्होंने कहा कि उनलोगों का अधिकतर राजनीतिक जीवन विपक्ष में ही व्यतीत हुआ है. उन्होंने कहा, 'मैं सत्ता के लिए लालायित नहीं हूं, न ही मेरा परिवार. हमने अपना अधिकतर समय विपक्ष में ही बिताया है.' कुमारस्वामी ने यह भी कहा कि 2006 में जेडीएस प्रमुख और पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा द्वारा बीजेपी के साथ गठबंधन की सरकार बनाने के बाद उन धब्बा लग गया था. लेकिन (कांग्रेस के साथ गठबंधन सरकार का गठन कर) अब उन्होंने यह दाग धो दिया है.

कर्जमाफी पर येदियुरप्पा ने दी चेतावनी

Advertisement

उन्होंने यह भी कहा कि सरकार किसानों का कर्ज माफ करने के लिए प्रतिबद्ध है जैसा कि चुनाव के दौरान वादा किया गया था. हालांकि आक्रामक रुख अख्तियार करते हुए कर्नाटक भाजपा के अध्यक्ष बी एस येदियुरप्पा ने आज चेतावनी दी कि यदि एच डी कुमारस्वागी की अगुवाई वाली कांग्रेस-जेडीएस सरकार 24 घंटे के अंदर कृषि ऋण माफ नहीं करती है तो उनकी पार्टी राज्यव्यापी आंदोलन छेड़ेगी.

येदियुरप्पा ने कहा कि जेडीएस ने 53,000 करोड़ रुपये का कृषि ऋण माफ करने का वादा किया था जिसमें राष्ट्रीयकृत बैंक से लिया गया उधार भी शामिल है. उन्होंने कहा, 'यह आप ही थे जिसने सत्ता संभालने के 24 घंटे के अंदर कृषि ऋण माफ करने का वादा किया था. किसान आपका यह रोना सुनने को तैयार नहीं है कि आप गठबंधन सरकार की अगुवाई कर रहे हैं और उसकी अपनी मजबूरियां हैं. आप इसी विशेष सत्र में इसकी घोषणा कीजिए. अन्यथा हम राज्यभर में अपना आंदोलन शुरू करने की कार्ययोजना तैयार करेंगे.'

कर्नाटक: 5 साल नहीं चलेगी JDS से दोस्ती? परमेश्वर बोले-कांग्रेस में कई CM चेहरे

बता दें कि कर्नाटक में तीन दिन पुरानी एच डी कुमारस्वामी सरकार ने भाजपा विधायकों के सदन से बहिर्गमन के बीच आज राज्य विधानसभा में विश्वास मत हासिल कर लिया. भाजपा विधायकों ने विश्वास मत से ठीक पहले सदन से बहिर्गमन किया. विपक्ष के नेता बी एस येदियुरप्पा ने कुमारस्वामी पर निशाना साधते हुए कहा कि सत्तारूढ़ गठबंधन 'अपवित्र' है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement