Advertisement

किस्मत की बात है सलमान के साथ काम करना: दीपिका

बॉलीवुड के '100 करोड़ क्लब की रानी' दीपिका पादुकोण ने उन सभी खबरों को खारिज कर दिया है, जिसके मुताबिक वह 'दबंग खान' सलमान के साथ काम नहीं करना चाहती हैं.  दीपिका ने कहा कि मैंने कभी सलमान के साथ काम करने को लेकर मना नहीं किया है.

दीपिका पादुकोण(फाइल फोटो) दीपिका पादुकोण(फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 नवंबर 2014,
  • अपडेटेड 12:38 AM IST

बॉलीवुड के '100 करोड़ क्लब की रानी' दीपिका पादुकोण ने उन सभी खबरों को खारिज कर दिया है, जिसके मुताबिक वह 'दबंग खान' सलमान के साथ काम नहीं करना चाहती हैं.  दीपिका ने कहा कि मैंने कभी सलमान के साथ काम करने को लेकर मना नहीं किया है.

दीपिका ने आगे कहा कि सलमान के साथ काम करना लक पर निर्भर करता है और उन्होंने कभी साथ काम करने को लेकर मना नहीं किया है. इससे पहले खबर आई थी कि सलमान खान की फिल्म 'किक' में जैकलीन से पहले फीमेल लीड के लिए दीपिका को ही अप्रोच किया था, जिसे उन्होंने ठुकरा दिया था.

Advertisement

दीपिका ने इन अफवाहों को खारिज करते हुए कहा कि किसी को मना करने वाली वह कोई नहीं हैं. दीपिका ने कहा, 'मेरे पास ऐसा करने का अधिकार नहीं हैं. मैंने कभी नहीं कहा कि मैं सलमान खान के साथ काम करना नहीं चाहती. वास्तव में मैं उनके साथ काम करना चाहती हूं. मुझे लगता है कि हर फिल्म भाग्य पर निर्भर करती है. जब यह होना होगा तब हो जाएगा, चाहे फिर तारीखें मिले ना मिलें. यह तभी होगा, जब ऐसा होना होगा.'

-इनपुट IANS से

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement