Advertisement

मैं खुद को एक एक्टर से पहले स्टंटमैन मानता हूं: अक्षय कुमार

एक्टर अक्षय कुमार जो औसतन एक साल में चार फिल्में कर लिया करते हैं उनकी इसी महीने फिल्म 'ब्रदर्स' रिलीज होने वाली है. अक्षय से हुई खास मुलाकात में अक्षय ने अपनी आने वाली फिल्मों और पर्सनल लाइफ से जुड़ी कई बातें शेयर की.

Akshay Kumar Akshay Kumar
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 03 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 11:36 AM IST

एक्टर अक्षय कुमार जो औसतन एक साल में चार फिल्में कर लिया करते हैं उनकी इसी महीने फिल्म 'ब्रदर्स' रिलीज होने वाली है. अक्षय से हुई खास मुलाकात में अक्षय ने अपनी आने वाली फिल्मों और पर्सनल लाइफ से जुड़ी कई बातें शेयर की.

'ब्रदर्स' फिल्म करने का क्या कारण है?
इस फिल्म में 'मार्शल आर्ट' का प्रयोग है. मैं खुद को एक एक्टर से पहले स्टंटमैन कहता हूं. इसीलिए इस फिल्म को करने में काफी मजा आया. मुझे खुशी है कि अब मार्शल आर्ट पर भी फिल्में बननी शुरू हो गई हैं. मैं तो हमेशा से सरकार से यह आग्रह करता आया हूं कि स्कूल में मार्शल आर्ट को अनिवार्य कर देना चाहिए. सिंगापुर में स्कूलों में मार्शल आर्ट का नियम है यही वजह है कि वहां क्राइम रेट बहुत ही कम है.

Advertisement

आपने मार्शल आर्ट क्यों सीखा था?
सच बताऊं तो मैंने एक लड़की की वजह से मार्शल आर्ट सीखा था क्योंकि मेरा एक दोस्त था जो कि कराटे सीखता था वो पूरे टाइम उस लड़की को ही इम्प्रेस करता रहता है और मैं पीछे रह जाता था इसलिए फिर मैंने भी सीखना शुरू किया और फिर लड़की से ज्यादा मार्शल आर्ट से प्यार करने लगा.

इस फिल्म के लिए आपने कितनी ट्रैनिंग ली है?
मैंने लगभग 4 महीने तक इस फिल्म के लिए ट्रेनिंग ली है. इस फिल्म में जो भी किक और पंच हैं उनमें 60% रीयल हैं.

अभी 'सुल्तान' और 'दंगल' जैसी फिल्में भी आ रही हैं जो की बॉक्सिंग पर आधारित हैं?
मेरे हिसाब से ये बहुत ही बेहतरीन बात है कि खेल को फिल्मों में बढ़ा-चढ़ा कर दिखाया जा रहा है. कबड्डी, हॉकी, क्रिकेट के बाद मुझे बहुत खुशी होगी अगर कभी आईपीएल की तरह मार्शल आर्ट की लीग भी खेली जाए.

Advertisement

आपके बेटे 'आरव' भी अभी 'ब्राउन गोल्ड' बेल्ट धारक हैं, तो क्या उन्हें ब्लैक बेल्ट चैंपियन बनाने के लिए आप कुछ ट्रेनिंग दे रहे हैं?
जी 'ब्लैक बेल्ट' के लिए अगले चार महीनो में आरव के एग्जाम हैं, मैं उन्हें सीखा नहीं सकता, इसीलिए मैंने किसी और से उनको इसकी ट्रेनिंग दिलवाई है.

आप फिल्म में 'साल्ट एंड पेपर' लुक में ही नजर आएंगे?
जी, मैं अपनी उम्र पर बहुत ही गर्व करता हूं और फिल्म में अपनी उम्र ही प्ले कर रहा हूं और मुझे आश्चर्य होता है जब लोग कहते हैं, 'ये पहली बार हो रहा है जब कोई एक्टर आपको इस तरह के लुक में दिखाई देगा'. इसके अलावा इस फिल्म में इसी तर‍ह के लुक की जरूरत भी थी.

क्या आरव 'ब्रदर्स' को देखने के लिए उत्साहित हैं?
मैंने उन्हें इतना उत्साहित कभी नहीं देखा, आरव इस फिल्म को देखने के लिए काफी उत्सुक हैं. वैसे भी आरव मार्शल आर्ट में हैं तो उन्हें इस फिल्म में ज्यादा दिलचस्पी है.

सिद्धार्थ मल्होत्रा के बारे में कुछ बताएं?
सिद्धार्थ मुझे मेरे युवावस्था की याद दिलाते हैं. मेरी तरह वो दिल्ली से है, उसके पिता भी आर्मी से हैं, वो लम्बा है, फिटनेस पसंद करता है, सुबह उठता है, पंजाबी है, तो सिद्धार्थ काफी मेरे जैसा है.

Advertisement

क्या 'सिंह इज ब्लिंग' का ट्रेलर 'ब्रदर्स' के साथ रिलीज होगा?
जी, फिलहाल मैं इसके लिए काम कर रहा हूं.

'सिंह इज किंग' से कितनी अलग है 'सिंह इज ब्लिंग'?
यह सीक्वल नहीं है, यह अलग फिल्म है लेकिन हां मैं 'सरदारजी' के किरदार में हूं और यह एक एक्शन कॉमेडी फिल्म है.

'नमस्ते इंग्लैंड' फिल्म के बारे में बताएं?
यह पूरी तरह से एक रोमांटिक फिल्म है. अभी तक इतनी ही जानकारी है.

करण जौहर के साथ काम करने में इतना वक्त क्यों लग गया?
जब कोई फिल्म ऑफर की जाएगी, तो न करूंगा, इतने सालों में मुझे धर्मा प्रोडक्शन की तरफ से कोई भी फिल्म ऑफर नहीं हुई थी.

लेकिन एक फिल्म धर्मा प्रोडक्शन के साथ तो आप करने वाले थे, जिसे पुनीत मल्होत्रा डायरेक्ट करने वाले थे?
ओह हां वो फिल्म थी 'गुटका' लेकिन उसकी स्क्रिप्ट से हम दोनों खुश नहीं थे इसलिए वो फिल्म नहीं बनी.

फिल्म में आपने बड़े भाई की भूमिका निभाई है, असल जिदंगी में किसी अपना बड़ा भाई मानते हैं?
जी वो मेरे बेस्ट फ्रेंड हैं लेकिन उनका नाम नहीं बता सकता.

'हाउसफुल 3' की शुरुआत कब हो रही है? डायरेक्टर के बदल जाने से कोई फर्क पड़ेगा?
एक डेढ़ महीने में शुरू हो जाएगी और डायरेक्टर के बदल जाने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा क्योंकि इस फिल्म की फ्रेंचाइजी साजिद नाडियाडवाला के पास है.

Advertisement

अपनी फिल्म 'एयरलिफ्ट' के बारे में बताएं?
यह फिल्म लगभग 1993 के दौर की है जब सद्दाम हुसैन ने कुवैत पर हमला किया था और उस देश में अलग अलग देशों के लोग भी मौजूद थे. वहां भारतियों के साथ क्या हुआ था, यह फिल्म में दर्शाया गया है. इस फिल्म में एक ही पल में सबकुछ बदल जाने जैसा वाकया है. अभी फिल्म की 30 % शूटिंग बाकी है.

साल में कम से कम 4 फिल्में आप करते हैं, आराम का वक्त कभी मिलता है?
जी हां बिलकुल मिलता है अभी 1 महीने की छुट्टी पर गया था. मैं हर दिन 8 घंटे काम करता हूं और संडे की छुट्टी लेता हूं, संडे को मैं घर पर रहता हूं.

पत्नी ट्विंकल को एक राइटर के तौर पर कैसे देखते हैं?
ट्विंकल काफी दिलचस्प लिखती हैं, हमेशा उनके पास कहने के लिए कोई बात होती है. मुझे उनकी राइटिंग्स काफी पसंद है.

क्या आप उनके आर्टिकल पढ़ते हैं?
(मजाक में) मैं उन आर्टिकल्स को करेक्ट करता हूं.

आप टीवी शो होस्ट करेंगे?
अभी तो कोई नहीं, आगे देखते हैं.

खबरें थी की आप 'ढिशूम' फिल्म में 'गे' के किरदार में नजर आएंगे?
नहीं. बिल्कुल नहीं.

'ओह माय गॉड' की सीक्वल आप बना रहे हैं?
जब कोई अच्छी स्क्रिप्ट मिल जाएगी तो जरूर बनाऊंगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement