Advertisement

मुझे अनुशासित होकर खेलना होगा: राहुल

श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में शानदार शतकीय पारी खेलकर टीम इंडिया को बेहतर स्थिति में पहुंचाने वाले युवा ओपनर लोकेश राहुल को लगता है कि वो जल्दी आउट हो गए. राहुल का मानना है कि उन्हें और ज्यादा रन बनाने चाहिए थे.

लोकेश राहुल लोकेश राहुल
aajtak.in
  • कोलंबो,
  • 21 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 12:01 PM IST

श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में शानदार शतकीय पारी खेलकर टीम इंडिया को बेहतर स्थिति में पहुंचाने वाले युवा ओपनर लोकेश राहुल को लगता है कि वो जल्दी आउट हो गए. राहुल का मानना है कि उन्हें और ज्यादा रन बनाने चाहिए थे.

और रन बनाने चाहिए थे
गौरतलब है कि श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में मात्र 12 रनों पर दो विकेट खोकर संघर्ष कर रही टीम इंडिया को राहुल ने शतक बनाकर शुरूआती झटकों से उबारा लेकिन उनका कहना है कि उन्हें अपनी टीम को अधिक बेहतर स्थिति में पहुंचाने के लिये और रन बनाने चाहिए थे. तेईस वर्षीय राहुल ने अपना दूसरा टेस्ट शतक जमाने पर संतोष जताया लेकिन इसके साथ ही वह निराश भी थे कि वह अपना स्कोर 108 रन से आगे नहीं ले जा पाए.

Advertisement

मुझे इससे बेहतर करना चाहिए था
राहुल ने दिन का खेल समाप्त होने के बाद कहा, 'मैं पहले टेस्ट मैच (गाले) में रन नहीं बना पाया इसलिए यहां अपना नैसर्गिक खेल खेलकर मुझे काफी संतुष्टि मिली. लेकिन ईमानदारी से कहूं कि तो मुझे इससे कहीं बेहतर करना चाहिए था और मैं थोड़ा निराश हूं. अमूमन चाय के विश्राम और खेल समाप्त होने तक आप अधिक रन जुटाते हो और तब मुझे क्रीज पर रहकर अपनी टीम के लिये अधिक रन बनाने चाहिए थे. लेकिन अभी मैं सीख रहा हूं और मैं कुछ चीजों पर काम करूंगा. उम्मीद है कि फिर से मैं ऐसी गलतियां नहीं करूंगा.'

इस तरह आउट होना बेहद निराशाजनक
गौरतलब है कि इस साल की शुरुआत में सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पहला टेस्ट शतक जमाने वाले राहुल ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में कप्तान विराट कोहली (78) के साथ तीसरे विकेट के लिये 164 रनों की साझेदारी की. हालांकि अपना शतक पूरा करने के कुछ ही देर बाद वह पुल शॉट करने के प्रयास में आउट हो गए. राहुल ने कहा, 'यह बेहद निराशाजनक था कि जो शॉट खेलने में आपको सबसे ज्यादा मजा आता है आप उसे खेलते हुए आउट हो गए. मेरे लिये यह अच्छी सीख है, मैं इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रहा हूं. यहां अलग तेजी से खेलना होता है. यह फर्स्ट क्लास क्रिकेट जैसा नहीं है, इस पर मैं काम करूंगा. यह मेरा पसंदीदा शॉट है मैं इसको खेलना बंद नहीं करूंगा. मुझे अनुशासित होकर खेलना होगा और यह जानना होगा कि पुल करने के लिये सही लाइन और लेंथ क्या है.'

Advertisement

कप्तान कोहली बोले 'बी पॉजीटिव'
उन्होंने कहा कि भारत के दो विकेट शुरू में निकलने के बावजूद कप्तान विराट कोहली ने उन्हें सकारात्मक बने रहने की सलाह दी. राहुल ने कहा, 'मैंने यहां आने से पहले भारत ए की तरफ से कुछ मैच खेले थे और इसलिए मैं गेंद को अच्छी तरह से हिट कर रहा था. मैं यहां रन बनाने के लिये स्पष्ट दृष्टिकोण और सकारात्मक रवैये के साथ आया था. हमने शुरू में दो विकेट गंवा दिये लेकिन तब विराट ने आकर मुझे सकारात्मक बने रहने को कहा.' उन्होंने आगे कहा, 'हमने वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी की और रन बनाए. हम तब भी सतर्क होकर खेल रहे थे और यह आत्मविश्वास से भरी साझेदारी थी. मैं इसी मानसिकता के साथ आया था, सकारात्मक बने रहना और रन बनाना. खुशी है कि आज यह मेरे काम आई.'

इनपुट: भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement