Advertisement

वॉल्वारिन के लिए मैंने 12 साल इंतजार कियाः ह्यू जैकमैन

अपनी फिल्मों और जानदार ऐक्टिंग और धमाकेदार ऐक्शन की वजह से दुनियाभर के फिल्म दीवानों के चहेते हैं ह्यू जैकमैन. उनकी 3डी फिल्म 'द वॉल्वारिन' 26 जुलाई को रिलीज हो रही है

ह्यू जैकमैन ह्यू जैकमैन
नरेंद्र सैनी
  • नई दिल्ली,
  • 10 जुलाई 2013,
  • अपडेटेड 11:20 PM IST

जबरदस्त ऐक्शन, सांस रोक देने वाले स्टंट और मजेदार स्टोरीलाइन. ह्यू जैकमैन बड़े-बड़े लोहे के नाखूनों वाले वॉल्वारिन के तौर पर वापसी कर रहे हैं. फिल्म 3डी में है और डायरेक्शन का जिम्मा जेम्स मैंगोल्ड के पास है. इस बार लोगन/वॉल्वारिन टोक्यो में दुश्मनों से जूझता नजर आएगा. फिल्म 26 जुलाई को रिलीज हो रही है.

हाल ही में हॉलीवुड के सबसे प्रभावशाली सितारों में से एक का खिताब जीतने वाले ह्यू कहते हैं, 'मैंने फिल्म के इस चैप्टर के लिए 12 साल का इंतजार किया है. पहली एक्स-मैन के पहले हफ्ते ही, जब मैंने इस कॉमिक को पढ़ा था और प्रोड्यूसर लॉरेन शुलर डोनर से कहा था कि एक दिन हम इस स्टोरीलाइन पर फिल्म बनाएंगे. हम कुछ नया और अलग करना चाहते थे. जब स्टूडियो ने 'द वॉल्वारिन' की बात कही तो उसी समय मैं रोमांच से भर गया. इसे 'वॉल्वारिन-2' नहीं कहा जा सकता, यह एकदम अलग फिल्म है.'

Advertisement

जैकमैन फिल्म के प्रोड्यूसर भी हैं और वे कहते हैं, 'मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं इतने लंबे समय तक वॉल्वारिन का किरदार निभाऊंगा. ऐसे किरदार के लिए जिस पर उम्र का कोई असर नहीं होता है. इसलिए इस रोल को करना मेरे लिए चुनौती भरा रहा है.' अब इंतजार तो बनता ही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement