Advertisement

कीर्ति आजाद बोले- बेटी हो तो शेरनी गुरमेहर जैसी होनी चाहिए

पूर्व क्रिकेटर और सांसद कीर्ति आजाद ने गुरमेहर कौर को इम्तिहान के लिए शुभकामनाएं दी हैं. अपने भावुक ट्वीट और उसके बाद आजतक से बातचीत में कीर्ति ने कहा, मेरे घर में बिटिया नहीं है, लेकिन मैं चाहता हूं कि अगर बेटी हो तो शेरनी गुरमेहर जैसी होनी चाहिए.

कीर्ति आजाद कीर्ति आजाद
संजय शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 03 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 6:07 AM IST

पूर्व क्रिकेटर और सांसद कीर्ति आजाद ने गुरमेहर कौर को इम्तिहान के लिए शुभकामनाएं दी हैं. अपने भावुक ट्वीट और उसके बाद आजतक से बातचीत में कीर्ति ने कहा, मेरे घर में बिटिया नहीं है, लेकिन मैं चाहता हूं कि अगर बेटी हो तो शेरनी गुरमेहर जैसी होनी चाहिए.

कीर्ति आजाद ने कहा कि गुरमेहर ने 32 प्लेकार्ड अपने फेसबुक पर डाले थे, लेकिन लोगों ने सिर्फ एक देखा और उस पर ही बवाल काट दिया. दो साल की उम्र में अपने पिता को खो देने के बाद उसकी मनस्थिति को किसी ने समझने की कोशिश नहीं की. ये दुर्भाग्य है.

Advertisement

आजतक से बात करते समय आंखों में उतर आए आंसुओं के कतरों को छुपाते हुए कीर्ति आजाद ने कहा कि मेरे घर में बेटे तो हैं, लेकिन बेटी ना होने से मैं समझ नहीं पा रहा हूं कि बेटी को इम्तिहान के लिए शुभकामनाएं कैसे दूं. लेकिन मैं उसके साथ हूं. राजनीति करने वालों ने उसकी भावनाओं के साथ गंदा मजाक किया है.

खुद की गुरमेहर से तुलना करते हुए कीर्ति कहते हैं, 'मैं उसकी भावनाएं समझ सकता हूं. मैं असंबद्ध सांसद हूं. वह भी इसलिए कि मैंने भी अपने पिता की तरह ही सच को सच और झूठ को झूठ बोलने की आदत डाले रखी. इसका खामियाजा मैंने तो भुगता ही साथ ही गुरमेहर को भी भुगतना पड़ा.'

इसके साथ ही उन्होंने कहा, मामला राजनीति करने का कम भावनाओं से भद्दा मजाक करने और अपनी मर्जी से कुछ भी मतलब लगाकर अनाप शनाप बोलने लिखने का है. ये किसी भी सूरत में उचित नहीं है. मैं कड़े शब्दों में ऐसे तमाम लोगों की निंदा करता हूं और गुरमेहर को शुभकामनाएं देता हूं. मेरी शुभकामनाएं हैं कि गुरमेहर पढ़ाई के इम्तिहान के साथ ही जिंदगी के इम्तिहान में भी अव्वल आए.'

Advertisement

बता दें कि दिल्ली के रामजस कॉलेज में एबीवीपी और लेफ्ट छात्र संघों के छात्रों के बीच हुए झड़प के बाद गुरमेहर ने प्लेकार्ड के जरिये सोशल मीडिया पर अपने विचार रखे थे. दिल्ली के लेडी श्रीराम कॉलेज की छात्रा गुरमेहर को इस कारण सोशल मीडिया पर बहुत कुछ सुनने को मिला. यहां तक कि कथित तौर पर रेप की धमकी भी मिली. इन सारे विवाद के बीच वह अपने शहर जालंधर बेशक लौट गई हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement