Advertisement

मुझमें आज भी एक क्रिकेटर बसता है: नाना पाटेकर

आजकल क्रिकेट वर्ल्ड कप का खुमार पूरे देश पर चढ़ा हुआ है. ऐसे में बॉलीवुड इससे दूर कैसे रह सकता है. अभिनय की दुनिया के मंजे हुए खिलाड़ी नाना पाटकेर भी क्रिकेट के बहुत बड़े फैन हैं. इतना ही नहीं नाना एक जमाने में अच्छे क्रिकेटर भी हुआ करते थे. आ रही है नाना पाटेकर की 'अब तक छप्पन-2'.

नाना पाटेकर नाना पाटेकर
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 17 फरवरी 2015,
  • अपडेटेड 8:49 PM IST

आजकल क्रिकेट वर्ल्ड कप का खुमार पूरे देश पर चढ़ा हुआ है. ऐसे में बॉलीवुड इससे दूर कैसे रह सकता है. अभिनय की दुनिया के मंजे हुए खिलाड़ी नाना पाटकेर भी क्रिकेट के बहुत बड़े फैन हैं. इतना ही नहीं नाना एक जमाने में अच्छे क्रिकेटर भी हुआ करते थे. आ रही है नाना पाटेकर की 'अब तक छप्पन-2'.

नाना ने क्रिकेट के बारे में बात करते हुए बताया कि भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मुकाबले के दौरान वो टीवी से चिपके रहे. नाना ने पुराने दिनों को याद करते हुए कहा, 'बचपन में मैं एक ऑफ स्पिन बॉलर था. क्योंकि उस वक्त मैं गरीब था और पॉकेट में क्रिकेट सीखने के पैसे नहीं होते थे. ऐसे में मैं शिवाजी पार्क चला जाता था और जो लोग वहां नेट प्रैक्टिस करते थे उनके लिए बॉलिंग करता था.' नाना ने ये विश्वास जताया कि आज भी सिर्फ 10 दिन प्रैक्टिस करने के बाद अच्छी बॉलिंग कर सकते हैं.

Advertisement

नाना ने क्रिकेट के प्रति अपनी दीवानगी के बारे में बताते हुए कहा कि आज भी उनके अंदर एक क्रिकेटर बसता है. आपको बता दें कि नाना पाटेकर को फिल्म परिंदा, क्रांतिवीर और अग्निसाक्षी के लिए 3-3 बार नेशनल अवॉर्ड मिला है. नाना पद्मश्री से भी नवाजे जा चुके हैं. फिलहाल नाना 'वेलकम बैक' और 'अब तक छप्पन-2' के साथ रूपहले पर्दे पर वापसी कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement