Advertisement

6 साल में बेबीसिटर ने किया यौन शोषण, 12 की उम्र में हुआ रेपः बिगबॉस कंटस्टेंट पामेला एंडरसन

बिग बॉस में हिस्सा ले चुकी मशहूर मॉडल, प्लेबॉय मेट और एक्टर पामेल एंडरसन ने कान फिल्म फेस्टिवल के दौरान एक चौंकाने वाला खुलासा किया. बकौल पामेला, जब वह महज छह साल की थीं, तब उनका यौन शोषण हुआ. और यह काम एक महिला ने किया. उसके जिम्मे पामेला की देखभाल करने का काम था. और जब वह 12 साल की थीं, तब उनके साथ बलात्कार किया गया. फिर कुछ ही हफ्तों बाद उनका गैंगरेप भी हुआ.

पामेला एंडरसन ने पूरी हिम्मत के साथ अपने साथ हुए यौन अत्याचार के बारे में बात की पामेला एंडरसन ने पूरी हिम्मत के साथ अपने साथ हुए यौन अत्याचार के बारे में बात की
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 मई 2014,
  • अपडेटेड 11:17 PM IST

बिग बॉस में हिस्सा ले चुकी मशहूर मॉडल, प्लेबॉय मेट और एक्टर पामेल एंडरसन ने कान फिल्म फेस्टिवल के दौरान एक चौंकाने वाला खुलासा किया. बकौल पामेला, जब वह महज छह साल की थीं, तब उनका यौन शोषण हुआ. और यह काम एक महिला ने किया. उसके जिम्मे पामेला की देखभाल करने का काम था. और जब वह 12 साल की थीं, तब उनके साथ बलात्कार किया गया. फिर कुछ ही हफ्तों बाद उनका गैंगरेप भी हुआ.पामेल एंडरसन फाउंडेशन नाम के ट्रस्ट के एक चैरिटेबल इवेंट के दौरान पामेल ने यह तकलीफें साझा कीं. उन्होंने कहा कि मेरा बचपन आसान नहीं था.

Advertisement

मजेदार होगा इसका गैंगरेप करना
पामेला ने बताया कि जब वह 12 साल की थीं, तब अपनी सहेली के बॉयफ्रेंड के घर गईं. वहां बॉयफ्रेंड के बड़े भाई ने उसको एक बोर्ड गेम सिखाने की बात कही. फिर वह पीछे से पामेला की मालिश करने लगा और अंततः उसका रेप कर दिया. पामेला के मुताबिक तब मुझे चीजों की इतनी समझ नहीं थी और मैं बेतरह डरी हुई थी. उस आदमी की उम्र 25 साल थी.

फिर पामेला के साथ जिंदगी का सबसे बुरा हादसा हुआ. उसके एक स्कूल दोस्त ने सोचा कि पामेला का गैंगरेप करना मजेदार होगा. और उसने अपने छह दोस्तों के साथ मिलकर इस घिनौनी हरकत को अंजाम दिया. इस हादसे का जिक्र करते हुए पामेला बोलीं, मैं मर जाना चाहती थी. इस दुनिया को छोड़ देना चाहती थी.

Advertisement

क्या है पामेला का इंडिया कनेक्शन
समंदर किनारे के क्राइम सुलझाने वाली टीवी सीरीज बेवॉच से मशहूर हुई पामेला एंडरसन भारत में मशहूर हुईं रिएलिटी टीवी शो बिग बॉस के जरिए. साल 2010 में बिग बॉस के सीजन 4 में उन्होंने हिस्सा लिया था. पामेला बिग बॉस के घर में तीन दिन तक रही थीं. इन दौरान उन्होंने भारतीय डांस और हिंदी सीखने की कोशिश भी की. इसके अलावा पामेला शाकाहार का प्रचार करने वाली पेटा नाम की संस्था से भी जुड़ी हैं.

टाइट टी शर्ट के चलते मिला ब्रेक
22 साल की पामेला अपने दोस्तों के साथ कनाडा के बैंकूबर शहर में एक फुटबॉल मैच देख रही थीं. तभी मैच का लाइव प्रसारण कर रहा कैमरा उन पर टिक गया. उस वक्त उन्होंने एक बीयर कंपनी का प्रमोशन करने के लिए टाइट टीशर्ट पहन रखी थी. जैसे ही उनकी तस्वीर स्टेडियम की बड़ी सी स्क्रीन पर नजर आई. भीड़ ने जोरदार चीयर्स किया. इस वाकये के बाद उन्हें शुरुआती शोहरत मिल गई. फिर जल्द ही उन्हें ह्यूग हैफनर की चर्चित मैगजीन प्लेबॉय के कवर के लिए शूट करने का मौका मिला.वह इस मैगजीन में सबसे ज्यादा बार कवर की जा चुकी हैं.

जल्दी-जल्दी टूटीं शादियां
पामेला एंडरसन अपने टीवी, फिल्म और मॉडलिंग करियर से ज्यादा पर्सनल लाइफ की कंट्रोवर्सी के चलते खबरों में रही हैं. साल 1995 में पामेला ने सभी को चौंकाते हुए टॉमी ली नाम के एक ड्रमर से शादी कर ली. दोनों की मुलाकात महज चार दिन पहले हुई थी. शादी समंदर के तट पर हुई, जिसमें पामेला की वेडिंग ड्रेस थी बिकनी. पामेला की मां को इस शादी के बारे में एक मैगजीन के जरिए पता चला.इस शादी से पामेला के दो बच्चे हैं. तीन साल बाद पामेला का टॉमी से तलाक हो गया.2006 में पामेला ने सिंगर किड रॉक से शादी की, मगर दो हफ्ते बाद ही उनका तलाक हो गया. 2007 में पामेला ने फिल्म प्रॉड्यूसर रिक सैलोमन के साथ शादी कर ली. दो महीने बाद ही दोनों अलग हो गए.

Advertisement

घर से चोरी हो गया था सेक्स टेप
टॉमी ली और पामेला जब अपना हनीमून मना रहे थे, तब दोनों ने अपना सेक्स टेप शूट किया था.कहा जाता है कि उसी साल ये सेक्स टेप पामेला के घर से चोरी हो गया. फिर इंटरनेट पर इसे खूब प्रचारित किया गया. पामेला ने इसे बेचने वाली कंपनी पर मुकदमा कर दिया. बाद में दोनों के बीच कोर्ट के बाहर समझौता हो गया.उसके बाद ये टेप वैध ढंग से बिक्री के लिए उपलब्ध हो गया. इसके बाद पामेला का एक और सेक्स टेप मार्केट में आया, जिसमें वह एक संगीतकार के साथ थीं.
जानवरों को बचाने के लिए वीडियो में न्यूड हुईं पामेला

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement