Advertisement

सोनाक्षी सिन्हा ने कहा वह भी हुईं थी रैगिंग का शिकार

जल्द 'अकीरा' फिल्म में एक्शन अवतार में नजर आने वाली सोनाक्षी सिन्हा ने कहा कि वह भी अपने कॉलेज में रैगिंग का शि‍कार हो चुकी हैं.

सोनाक्षी सिन्हा सोनाक्षी सिन्हा
पूजा बजाज
  • नई दिल्ली,
  • 26 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 2:39 PM IST

सोनाक्षी सिन्हा इनदिनों अपनी आने वाली फिल्म 'अकीरा' के प्रमोशन में व्यस्त है. रैगिंग के मसले के इर्द गिर्द बुनी गई फिल्म अकीरा 2 सितंबर को रिलीज होने जा रही है. हाल ही में सोनाक्षी ने एक इंटरव्यू में फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा कि उन्होंने ने भी रियल लाइफ में अपने कॉलेज के दिनों में रैगिंग का सामना किया है. श्रीमती नाथीबाई दामोदर ठाकरसी वुमेन्स यूनिवर्सिटी से पढ़ीं सोनाक्षी का कॉलेज भले ही लड़कियों का था लेकिन थोड़ी बहुत रैगिंग का सामना उन्हें भी करना पड़ा.

Advertisement

सोनाक्षी ने आगे रैगिंग के बारे में बात करते हुए कहा कि रैगिंग एक तरह की मस्ती है लेकिन हमें ये ध्यान रखना चाहिए के ये किसी की जिंदगी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाए. दोस्ती कि तरफ हाथ बढ़ाने का एक सहज और आसान तरीका भी है. सोनाक्षी ने यह भी कबूला कि उन्होंने भी खुद अपने जूनियर्स कि रैगिंग की है और वो लोग आज भी सोनाक्षी के दोस्त हैं.

फिल्म 'अकीरा' में वह एक ऐसी लड़की का किरदार अदा कर रहीं हैं जो जोधपुर से मुंम्बई पढ़ाई करने आती है लेकिन कॉलेज में उसके साथ कुछ ऐसी घटनाएं घटती हैं कि उसकी पूरी जिंदगी ही बदल जाती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement