अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने सोमवार को संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन को संबोधित करते हुए आतंकवाद पर निशाना साधा और कहा कि आतंकवाद के खिलाफ दुनिया को एक होना चाहिए.
ओबामा ने कहा कि आतंकवाद से हर देश पीड़ित है. उन्होंने अपील की कि आतंकवाद के खिलाफ पूरी दुनिया एकजुट हो और तीसरा विश्वयुद्ध रोकने के लिए काम हो. अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि उन्हें अपने देश की रक्षा करने में कोई संकोच नहीं है.
बराक ओबामा ने यह भी कहा, 'इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है कि हम कितने ताकतवर हैं और हमारे पास कितनी मजबूत फौज है. अमेरिका अकेले दुनिया की समस्याओं को नहीं सुलझा सकता.'
अमेरिकी राष्ट्रपति ने अपने संबोधन में कहा कि आप अपने विरोधी को जेल में कैद कर सकते हैं, लेकिन विचारों को बंधक बनाकर नहीं रख सकते.