Advertisement

अमिताभ बच्चन की फिल्मों के रीमेक में नहीं करूंगा काम: धनुष

अमिताभ बच्चन की फिल्मों के रीमेक में काम कर कई सितारों ने नाम कमाया है. लेकिन 'शमिताभ' फिल्म में बिग बी के को-स्टार धनुष ने कहा कि वो खुद को इतना काबिल नहीं मानते हैं कि अमिताभ की रीमेक फिल्मों में काम कर सकें. इसलिए वो बिग बी फिल्मों का रीमेक में काम नहीं करेंगे.

अमिताभ के साथ धनुष अमिताभ के साथ धनुष
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 जनवरी 2015,
  • अपडेटेड 10:59 PM IST

अमिताभ बच्चन की फिल्मों के रीमेक में काम कर कई सितारों ने नाम कमाया है. लेकिन 'शमिताभ' फिल्म में बिग बी के को-स्टार धनुष ने कहा कि वो खुद को इतना काबिल नहीं मानते हैं कि अमिताभ की रीमेक फिल्मों में काम कर सकें. इसलिए वो बिग बी फिल्मों का रीमेक में काम नहीं करेंगे.

धनुष अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म 'शमिताभ' में नजर आएंगे. अमिताभ बच्चन की फिल्मों के रीमेक में काम करने के बारे में धनुष ने कहा कि मैं उनकी फिल्म बिल्कुल नहीं करूंगा. क्योंकि मैं उसे सफल बनाने का माद्दा नहीं रखता. मेरे में उनकी फिल्में करने जितनी काबिलियत नहीं है. जहां तक उनकी फिल्मों का सवाल है, मुझे 'शोले' और 'दीवार' बहुत पसंद है.

Advertisement

आर. बालाकृष्णन द्वारा निर्देशित फिल्म 'शमिताभ' में अक्षरा हसन भी नजर आएंगी. धनुष ने कहा कि वह अब भी हिंदी सीख रहे हैं. उन्होंने कहा कि मुझे हिंदी भाषा सीखने में कुछ वक्त लगेगा. मैं अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से हिंदी में बात करने की कोशिश करता हूं. वे मेरी गलतियों पर मुझे टोकते रहते हैं.

-इनपुट IANS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement