Advertisement

गोमांस विवाद में कूदे कर्नाटक के CM सिद्दारमैया, बोले- मैं अब से बीफ खाना शुरू करूंगा

देश में बीफ के मसले पर विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है. कर्नाटक के सीएम सिद्दारमैया ने कहा है कि वे अब से बीफ खाना शुरू करेंगे.

बीफ विवाद में कूदे सीएम सिद्दारमैया बीफ विवाद में कूदे सीएम सिद्दारमैया
अमरेश सौरभ
  • बेंगलुरु,
  • 29 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 6:32 PM IST

देश में बीफ के मसले पर विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है. कर्नाटक के सीएम सिद्दारमैया ने कहा है कि वे अब से बीफ खाना शुरू करेंगे.

सिद्दारमैया ने आरोप लगाया कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीफ जैसे गैरजरूरी मुद्दे को उठाया जा रहा है. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बीफ को लेकर बीजेपी नेताओं के ऐतराज पर कहा, 'मैंने अब तक तो बीफ नहीं खाया है, पर मैं अब से बीफ खाना शुरू कर दूंगा. इसमें गलत क्या है? इस पर मुझसे सवाल करने वाले आप कौन होते हैं?'

Advertisement

सिद्दारमैया ने कहा इस तरह के मुद्दों की वजह से देशभर में असुरक्षा के हालात पैदा हो गए हैं. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार को विकास जैसे मुद्दों पर ध्यान देना चाहिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement