Advertisement

ताउम्र सहेज कर रखूंगी बिग बॉस का एक्सपीरियंसः हेजल

बिग बॉस के घर में एक हफ्ता गुजारने के बाद हेजल कीच घर से बाहर हो गई हैं. वे घर से निकलने वाली पहली कन्टेस्टेंट हैं. हेजल ने बेहतरीन ढंग से जहन्नुम की परिस्थितियों को आत्मसात किया और वे घर के हर सदस्य के साथ काफी दोस्ताना भी थीं.

सलमान खान और हेजल कीच सलमान खान और हेजल कीच
नरेंद्र सैनी
  • नई दिल्ली,
  • 22 सितंबर 2013,
  • अपडेटेड 4:55 PM IST

बिग बॉस के घर में एक हफ्ता गुजारने के बाद हेजल कीच घर से बाहर हो गई हैं. वे घर से निकलने वाली पहली कन्टेस्टेंट हैं.


ब्रिटिश बैकग्राउंड वाली हेजल ने बेहतरीन ढंग से जहन्नुम की परिस्थितियों को आत्मसात किया और वे घर के हर सदस्य के साथ काफी दोस्ताना भी थीं.


उन्होंने हर टास्क में बेहतरीन ढंग से अपना योगदान दिया. भाषा संबंधी सीमाओं के बावजूद उन्होंने हिंदी में बात करने की कोशिश की. उन्हें एली के रूप में बेहतरीन दोस्त मिलीं और वे उनके साथ काफी खुलकर बात भी किया करती थीं. घर में अपने आखिर के दिनों में वे बीमार हो गई थीं, लेकिन उसके बाद भी उनके चेहरे की मुस्कान नहीं गई.

Advertisement


बिग बॉस के घर से बाहर होने पर हेजल कहती हैं, ‘बिग बॉस मेरे लिए जबरदस्त अनुभव रहा है. यह मेरे लिए ताउम्र किसी खजाने से कम नहीं रहने वाला है. कई तरह की सीमाएं होने के बावजूद मुझे जहन्नुम में सेट होने में कोई दिक्कत नहीं आई और यह बात मेरे लिए काम कर गई. मैं नए लोगों से मिली, दोस्त बनाए और यह सीखा कि जब आप घर में हों तो आपके लिए पॉजिटिव एनर्जी बनाए रखना बहुत जरूरी है.’ बहुत बढ़िया हेजल.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement