Advertisement

राहुल गांधी बोले- EPF पर टैक्स का फैसला वापस ले सरकार

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने EPF पर टैक्स लगाने के सरकार के फैसले की आलोचना करते हुए कहा है कि ईपीएफ पर टैक्स लगाना गलत है. उन्होंने कहा है कि सरकार ईपीएफ पर टैक्स के सिलसिले में जनता को रोलबैक का भरोसा दिलाए.

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी
सबा नाज़
  • नई दिल्ली,
  • 03 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 1:44 PM IST

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कर्मचारी भविष्य निधि पर टैक्स लगाने के सरकार के फैसले की आलोचना करते हुए कहा है कि ईपीएफ पर टैक्स लगाना गलत है. उन्होंने ये भी कहा है कि 'मेरी गुजारिश है कि सरकार EPF पर टैक्स लगाने का अपना फैसला वापस ले'.

राहुल ने आगे कहा कि सरकारी कर्मचारी अपनी पूरी जिंदगी काम करते हैं और ईपीएफ का पैसा उनकी सुरक्षा का काम करता है. उनकी जिंदगी भर की कमाई को छीनना गलत है. उन्होंने कहा है कि सरकार ईपीएफ पर टैक्स के सिलसिले में जनता को रोलबैक का भरोसा दिलाए.

Advertisement

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने 2016-17 के बजट में ईपीएफ तथा अन्य योजनाओं में सभी स्तरों पर छूट की पुरानी व्यवस्था में बदलाव लाते हुए एक अप्रैल 2016 के बाद किये गए योगदान पर अंतिम निकासी के समय 60 प्रतिशत योगदान पर सेवानिवृत्ति कर लगाने का प्रस्ताव पेश किया. अब तक कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) द्वारा संचालित सामाजिक सुरक्षा योजनाएं पूरी तरह कर छूट के दायरे में आती थीं. सरकार के इस फैसले पर उसकी बड़ी फजीहत भी हुई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement