Advertisement

राजस्थान: 16 घंटे की हिरासत के बाद कृषि सचिव रिहा

राजस्थान के आईएएस अधिकारी और राज्य के कृषि सचिव नीरज के पवन को एंटी करप्शन ब्यूरो ने हिरासत में लिया था. करीब 16 घंटे तक चली पूछताछ के बाद नीरज को एसीबी ने बुधवार देर शाम रिहा कर दिया. नीरज के आवास समेत 7 ठिकानों पर सुबह 6 बजे से एंटी करप्शन ब्यूरो ने छापे मारे थे.

अमित कुमार दुबे
  • जयपुर,
  • 18 मई 2016,
  • अपडेटेड 12:10 AM IST

राजस्थान के आईएएस अधिकारी और राज्य के कृषि सचिव नीरज के पवन को एंटी करप्शन ब्यूरो ने हिरासत में लिया था. करीब 16 घंटे तक चली पूछताछ के बाद नीरज को एसीबी ने बुधवार देर शाम रिहा कर दिया. मीडिया से बात करते हुए नीरज पवन ने कहा कि उन्हें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है. गौरतलब है कि नीरज के आवास समेत 7 ठिकानों पर सुबह 6 बजे से एंटी करप्शन ब्यूरो ने छापे मारे थे. इन पर आरोप है कि एनएचआरएम के एडिशनल डायरेक्टर रहते हुए रिश्वत लेकर ठेके बांटे.

Advertisement

इस मामले को लेकर कुल 18 केस दर्ज
इस मामले में डेढ़ करोड़ रुपयों के साथ दलाल अजीत सोनी को भी गिरफ्तार किया गया है. एंटी करप्शन ब्यूरो पिछले 6 महीने से इसकी जांच कर रही थी और 18 मुकदमे दर्ज किए थे. नीरज का चार महीने पहले ही कृषि सचिव के पद पर तबादला हुआ है.

अधिकारी के घर से शराब बरामद
2003 बैच के आईएएस अधिकारी के घर से बड़ी संख्या में विदेशी शराब की बोतलें और गहने भी बरामद होने की सूचना है. इससे पहले राज्य के खान और पेट्रोलियम सचिव अशोक सिंघवी को भी एंटी करप्शन ब्यूरो ने रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement