Advertisement

IAS दंपति के इकलौते बेटे ने बिल्डिंग से कूदकर दी जान, परिजनों ने जताया हत्या का शक

मंगलवार सुबह 7 बजे मन्मथ अपने दोस्तों से मिलने की बात कहकर घर से निकला था. लेकिन उसने मालाबार हिल परिसर के नेपियन सी रोड स्थित एक 22 मंजिल की बिल्डिंग से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली.

IAS दंपति इसे आत्महत्या मानने से इनकार कर रहे हैं IAS दंपति इसे आत्महत्या मानने से इनकार कर रहे हैं
राहुल सिंह
  • मुंबई,
  • 18 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 3:53 PM IST

मायानगरी मुंबई में एक IAS दंपति के बेटे के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. मृतक के सिर पर गहरी चोट के निशान मिले हैं. परिजन इसे आत्महत्या मानने से इनकार कर रहे हैं. पुलिस ने इस मामले में मृतक के दो दोस्तों को हिरासत में लिया है.

मृतक का नाम मन्मथ महैस्कर (22) था. मन्मथ वरिष्ठ IAS अधिकारी मिलिंद महैस्कर और मनीषा महैस्कर का इकलौता बेटा था. मन्मथ स्टूडेंट था और अपने माता-पिता के साथ मरीन लाइन इलाके में रहता था.

Advertisement

मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार सुबह 7 बजे मन्मथ अपने दोस्तों से मिलने की बात कहकर घर से निकला था. लेकिन उसने मालाबार हिल परिसर के नेपियन सी रोड स्थित एक 22 मंजिल की बिल्डिंग से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली.

मन्मथ की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. IAS दंपति ने इसे आत्महत्या मानने से इनकार किया है. मिलिंद महैस्कर का कहना है कि उनका बेटा पढ़ाई में बहुत होनहार था. उनका बेटा ऐसा कोई कदम नहीं उठा सकता था.

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. पुलिस हिरासत में लिए गए उसके दोस्तों से पूछताछ कर रही है. बताते चलें कि मिलिंद महैस्कर MHADA के वाइस प्रेसीडेंट और सीईओ हैं, वहीं उनकी पत्नी मनीषा महैस्कर अर्बन डेवलेपमेंट डिपार्टमेंट में बतौर प्रमुख सचिव तैनात हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement