Advertisement

मारपीट केस: केजरीवाल का सुलह फॉर्मूला फेल, अफसर बोले- माफी से कम में नहीं बनेगी बात

ज्वाइंट फोरम ऑफ आफिसर्स एंड अम्प्लाइज असोसिएशन के डीएन सिंह ने कहा कि दिल्ली के नौकरशाहों ने फैसला सुना दिया है. सीएम अरविंद केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया मुख्य सचिव अंशु प्रकाश से कथित पिटाई मामले में जब तक लिखित या सार्वजनिक माफी नहीं मांगते तब तक सरकार के मंत्रियों से कोई बात नहीं होगी. काम सिर्फ फाइलों के जरिये ही होगा.

अरविंद केजरीवाल अरविंद केजरीवाल
वरुण शैलेश
  • नई दिल्ली,
  • 26 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 9:03 PM IST

थप्पड़कांड से नाराज दिल्ली के नौकरशाह मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की माफी की मांग पर अड़ गए हैं. आज अफसरों की बैठक में कहा गया कि जब तक मुख्यमंत्री और उप-मुख्यमंत्री माफी नहीं मांगते तब तक सरकार के प्रतिनिधि से कोई बात नहीं होगी.

ज्वाइंट फोरम ऑफ आफिसर्स एंड अम्प्लाइज असोसिएशन के डीएन सिंह ने कहा कि दिल्ली के नौकरशाहों ने फैसला सुना दिया है. सीएम अरविंद केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया मुख्य सचिव अंशु प्रकाश से कथित पिटाई मामले में जब तक लिखित या सार्वजनिक माफी नहीं मांगते तब तक सरकार के मंत्रियों से कोई बात नहीं होगी.

Advertisement
गौरतलब है कि केजरीवाल सरकार ने अपने मंत्री राजेंद्र पाल गौतम को रूठे अफसरों को मनाने का जिम्मा सौंपा था. ज्वाइंट फोरम ऑफ आफिसर्स एंड अम्प्लाइज असोसिएशन की बैठक में अफसर माफी की मांग पर अड़ गए.

दिल्ली सरकार में मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने बताया कि जिद से काम नहीं चलता और जिद पर अड़ने की बजाय पारिवारिक मसला मिलकर सुलझाना चाहिए.

इस बीच थप्पड़कांड में गिरफ्तार आप विधायक प्रकाश जरवाल और अमानतुल्लाह खान को तीस हजारी कोर्ट से आज भी जमानत नहीं मिल पाई. कोर्ट ने फैसला मंगलवार  तक के लिए टाल दिया.

पूरे घटनाक्रम से नाराज आम आदमी पार्टी के नेता दिल्ली पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक से मिले. आप नेताओं ने गुहार लगाई कि जिस रफ्तार से आप विधायकों की गिरफ्तारी की गई है उसी रफ्तार से उन लोगों पर भी कार्रवाई हो जिन्होंने सचिवालय में आप के मंत्रियों और नेताओं से मारपीट की, जिसके सीसीटीवी सबूत भी हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement