Advertisement

ICAI ने घोषित किए CA फाइनल, CPT के रिजल्‍ट

पिछले साल लिए गए CA, CPT एग्‍जाम के रिजल्‍ट आज घोषित कर दिए गए हैं. आप भी देखें रिजल्‍ट...

CA का रिजल्‍ट घोषित CA का रिजल्‍ट घोषित
मेधा चावला
  • नई दिल्‍ली,
  • 17 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 3:37 PM IST

द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टेड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया यानी ICAI ने आज CA फाइनल और CPT परीक्षा के रिजल्‍ट घोषित कर दिए हैं. गौरतलब है कि ICAI ने पिछले साल नवंबर-दिसंबर में इन परीक्षाओं का आयोजन किया था.

CA बनने की राह होगी कठिन, कोर्स-परीक्षा पैटर्न में होगा बदलाव

आज सुबह से ही लाखों छात्र इस परिणाम का इंतजार कर रहे थे. पहले खबर आई थी कि परिणाम 2 बजे घोषित होने थे. ऐसा ही हुआ. परिणाम समय पर आए.

Advertisement

करियर का बेहतरीन ऑप्‍शन है चार्टर्ड अकाउंटेंट

ऐसे देखें रिजल्‍ट
ऑफिशियल वेबसाइट icaiexam.icai.org पर जाकर रिजल्ट लिंक पर क्लिक करके परिणाम देखे जा सकते हैं. गौरतलब है कि इस बार परीक्षा के नतीजे ई-मेल के माध्यम से भी दिए जा रहे हैं. SMS के जरिए भी रिजल्‍ट हासिल किया जा सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement