Advertisement

जारी हुआ ICAI CA व CPT का रिजल्ट, श्री राम बने टॉपर

चार्टड अकाउंटेंट्स फाइनल एग्जामिनेशन (ICAC CA) और कॉमन प्रॉफिशन्सी टेस्ट (CPT) का रिजल्ट आज जारी कर दिया गया है. इस परीक्षा में तमिलनाडु के श्री राम एस. ने टॉप किया है.

Result Result

चार्टड अकाउंटेंट्स फाइनल एग्जामिनेशन (ICAC CA) और कॉमन प्रॉफिशन्सी टेस्ट (CPT) का रिजल्ट आज जारी कर दिया गया है. दोनों एग्जाम द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) आयोजित करवाता है. उम्‍मीदवार रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट www.icai.nic.in पर देख सकते हैं.

तमिलनाडु के श्री राम एस. बनें टॉपर
इस परीक्षा में तमिलनाडु के श्री राम एस. इस बार के चार्टर्ड अकाउंटेंट्स एग्जामिनिशन के ऑल इंडिया टॉपर बने हैं. उन्होंने 76.63 फीसदी  मार्क्स हासिल किए हैं. वहीं, आंध्र प्रदेश के के. नागा वेंकट ने ऑल इंडिया रैंक 2 और गुजरात के यश मनोज कुमार गोयल ने तीसरी रैंक पर कब्जा किया है. चार्टर्ड अकाउंटेंट्स फाइनल एग्जामिनिशन के ग्रुप 1 का पास पर्सेंटेज 14.47 फीसदी और ग्रुप 2 का पास पर्सेंटेज 21.30 फीसदी रहा है.

Advertisement

इसी साल मई में चार्टर्ड अकाउंटेंट्स फाइनल एग्जामिनिशन में ग्रुप 1 और ग्रुप 2 के लिए देशभर से हजारों कैंडिडेट्स बैठे थे. ग्रुप 1 के लिए 37194 कैंडिडेट्स ने एग्जाम दिया, जिनमें से 5382 पास हुए. ग्रुप 2 के लिए 36906 कैंडिडेट्स ने टेस्ट दिया था, जिनमें से 7864 पास हुए हैं.

द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया हर साल सीए सीपीटी एग्जाम मई और नवंबर महीने में करवाता है. द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने चार्टड अकाउंटेंट फाइनल एग्जाम 2 मई से 16 मई तक करवाए थे. एग्जाम में हजारों की संख्या में उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था. द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की स्थापना जुलाई 1949 में की गई थी. इसका हेडक्वार्टर नयी दिल्ली में है.

कैसे देखें नतीजे:
अपना रिजल्ट जानने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट www.icai.nic.in पर जाएं. वेबसाइट के होमपेज पर दिए गए Results सेक्शन पर जाएं. वहां पर मांगे गए नाम, रोल नंबर और ईमेल आई-डी अपलोड करें. आपका रिजल्ट आपके सामने स्क्रीन पर होगा. रिजल्ट को सेव करके प्रिंट निकाल सकते हैं.

Advertisement

ज्‍यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement