Advertisement

महिलाओं ने पुरुषों से दो साल पहले ही खेल लिया था क्रिकेट वर्ल्ड कप

महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप की शुरुआत पुरुष वर्ल्ड कप से पहले हुई थी. पहला पुरुष वर्ल्ड कप 1975 में खेला गया, लेकिन महिला वर्ल्ड कप उससे दो साल पहले ही 1973 में खेला जा चुका था.

अपने पहले मैच के लिए टीम इंडिया तैयार अपने पहले मैच के लिए टीम इंडिया तैयार
विश्व मोहन मिश्र
  • लंदन,
  • 24 जून 2017,
  • अपडेटेड 7:58 PM IST

11वां आईसीसी महिला वर्ल्ड कप का आज (24 जून) इंग्लैंड में आगाज हो रहा है. पहले दिन दो मैच खेले जाएंगे. भारतीय समायनुसार शाम तीन बजे से न्यूजीलैंड -श्रीलंका के अलावा भारत और मेजबान इंग्लैंड की महिलाएं आमने-सामने होंगी. पहला मैच ब्रिस्टल में, जबकि दूसरा मुकाबला डर्बी में खेला जाएगा.

पुरुष वर्ल्ड कप का जोश तो फैंस के सिर चढ़कर बोलता है, लेकिन कम ही लोगों को पता होगा कि महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप की शुरुआत पुरुष वर्ल्ड कप से पहले हुई थी. पहला पुरुष वर्ल्ड कप 1975 में खेला गया, लेकिन महिला वर्ल्ड कप उससे दो साल पहले ही 1973 में खेला जा चुका था. जिसमें इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को हरा खिताबा हासिल किया था.

Advertisement

अबतक 10 बार आयोजित हुए महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में टीम इंडिया 8 बार खेल चुकी है. उसने शुरुआती वर्ल्ड कप- 1973 और 1988 वर्ल्ड कप में हिस्सा नहीं लिया था. 2005 में भारतीय टीम ने फाइनल तक का सफर जरूर तय किया, लेकिन वह अबतक खिताब पर कब्जा नहीं जमा पाई है. पिछली बार 2013 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया 7वें स्थान पर रही थी.

वर्ल्ड कप फैक्ट्स

-ऑस्ट्रेलिया ने अबतक सर्वाधिक 6 बार वर्ल्ड का खिताब हासिल किया है. फिलहाल वह मौजूदा चैंपियन है.

- सर्वाधिक रन : न्यूजीलैंड की डेबी हॉकले (1982-2000) ने 1501 के रन बनाए हैं.

- उच्चतम स्कोर : ऑस्ट्रेलिया की बेलिंडा क्लार्क ने 1997 में नाबाद 229 रन बनाए.

- सबसे बड़ी साझेदारीः न्यूजीलैंड की हैडी टिफिन और सूजी बेट्स ने दूसरे विकेट के लिए 262 रन जोड़े.

Advertisement

- सर्वाधिक विकेट: ऑस्ट्रेलिया की लिन फुलस्टन ( 1982-1988) 39 विकेट लेकर शीर्ष पर हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement