Advertisement

ICC अवॉर्ड्स में कोहली की बादशाहत, तीनों अवॉर्ड जीतने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बने

Virat Kohli विराट कोहली का आईसीसी अवॉर्ड्स-2018 में जबरदस्त जलवा दिखा. उन्होंने टेस्ट, वनडे और सभी प्रारूपों में वर्ष के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर का पुरस्कार जीता.

Virat Kohli (ICC) Virat Kohli (ICC)
aajtak.in
  • दुबई,
  • 22 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 10:23 AM IST

विराट कोहली का आईसीसी अवॉर्ड्स-2018 में जबरदस्त जलवा दिखा. उन्होंने टेस्ट, वनडे और सभी प्रारूपों में वर्ष के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर का पुरस्कार जीता. विराट को  ICC Men's Cricketer of the Year 2018 चुना गया है. वह सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी के हकदार बने. साथ ही विराट पहली बार ICC Men's Test Cricketer of the Year चुने गए. इसके अलावा विराट लगातार दूसरे साल ICC Men's ODI Cricketer of the Year बने हैं. उन्हें 2012 में भी वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड मिला था.

Advertisement

साल 2018 में शानदार प्रदर्शन करने वाले कोहली क्रिकेट इतिहास के पहले खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्हें साल के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर को दिया जाने वाला सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी के साथ आईसीसी के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट और एकदिवसीय खिलाड़ी के पुरस्कार के लिए चुना गया है.

इसके साथ ही विराट ने अनोखी हैट्रिक पूरी की. 30 साल के कोहली क्रिकेटर ऑफ द ईयर, टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर और वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुने गए. साथ ही विराट कोहली को टेस्ट और वनडे टीम ऑफ द ईयर दोनों का कप्तान बनाया गया है. यानी विराट ने एक साथ पांच उपलब्धियां हासिल कर एक बार फिर अपनी बादशाहत साबित की और इतिहास रच दिया.

भारतीय क्रिकेटर: ICC Cricketer of the Year

2004: राहुल द्रविड़

2010: सचिन तेंदुलकर

2016: आर. अश्विन

2017: विराट कोहली

Advertisement

2018: विराट कोहली

2017: ICC अवार्ड्स

क्रिकेटर ऑफ द ईयर : विराट कोहली (भारत)

टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर : स्टीव स्मिथ ( ऑस्ट्रेलिया)

वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर : विराट कोहली (भारत)

2018: ICC अवार्ड्स

क्रिकेटर ऑफ द ईयर : विराट कोहली (भारत)

टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर : विराट कोहली (भारत)

वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर : विराट कोहली (भारत)

अवॉर्ड पर खुशी जताते हुए विराट ने कहा कहा कि मेरे प्रदर्शन के साथ टीम मे भी शानदार प्रदर्शन किया है, यह और भी अच्छा है. उन्होंने कहा कि यह अवॉर्ड न सिर्फ खुद को बेहतरीन फॉर्म में रखने के लिए प्रेरित करते हैं, बल्कि टीम के अन्य खिलाड़ियों को भी अच्छा करने की राह दिखाते हैं. कोहली ने कहा कि यह साल काफी शानदार रहा और कड़ी मेहनत रंग लाई है. उन्होंने एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली जीत और फिर बॉक्सिंग डे टेस्ट की जीत को इस साल का सबसे शानदार पल बताया है.

आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) ने मंगलवार को आईसीसी अवॉर्ड्स 2018 की घोषणा की. इसी कड़ी में वनडे और टेस्ट टीम ऑफ द ईयर भी शामिल है. भारत के कप्तान विराट कोहली को ICC की 'टेस्ट और वनडे टीम ऑफ द ईयर- 2018' दोनों का कप्तान बनाया गया.

Advertisement

कोहली को कप्तान बनाए जाने के पीछे आईसीसी ने वजह बताई है. दरअसल, उन्होंने 2018 में 14 वनडे मैचों में से नौ मैचों में भारत को जीत दिलाई. कुल मिलाकर भारत ने 14 मैच जीते और सिर्फ चार मैच हारे, जबकि दो मैच टाई रहे.

टेस्ट की बात करें, तो विराट कोहली 2018 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे. उन्होंने 13 टेस्ट में 55.08 की औसत से 1322 रन बनाए. उन्होंने 14 वनडे में छह शतकों के साथ 133.55 की शानदार औसत से सबसे ज्यादा 1202 रन बनाए. भारतीय कप्तान ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 211 रन बनाए.

'आईसीसी वनडे टीम ऑफ द ईयर-2018' में कप्तान विराट कोहली के अलावा भारत की ओर से रोहित शर्मा, कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह को शामिल किया गया है. टीम इस प्रकार है-

रोहित शर्मा (भारत), जॉनी बेयरस्टो (इंग्लैंड), विराट कोहली (भारत, कप्तान), जो रूट (इंग्लैंड), रॉस टेलर (न्यूजीलैंड), जोस बटलर (विकेटकीपर, इंग्लैंड), बेन स्टोक्स (इंग्लैंड), मुस्ताफिजुर रहमान (बांग्लादेश ), राशिद खान (अफगानिस्तान) कुलदीप यादव (भारत), जसप्रीत बुमराह (भारत)

'आईसीसी टेस्ट टीम ऑफ द ईयर-208' में भारत की ओर से विराट कोहली के अलावा ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह को शामिल किया गया है.

टॉम लाथम (न्यूजीलैंड), दिमुथ करुणारत्ने (श्रीलंका), केन विलियमसन (न्यूजीलैंड), विराट कोहली (भारत), हेनरी निकोल्स (न्यूजीलैंड), ऋषभ पंत (विकेटकीपर, भारत), जेसन होल्डर (वेस्टइंडीज), कैगिसो रबाडा (द. अफ्रीका), नाथन लियोन (ऑस्ट्रेलिया),जसप्रीत बुमराह (भारत), मो. अब्बास (पाकिस्तान)

Advertisement

ऋषभ पंत को भी इनाम

भारत के 21 साल के विकेटकीर बल्लेबाज ऋषभ पंत को आईसीसी मेंस इमर्जिंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर-2018 (उभरते हुए क्रिकेटर का पुरस्कार) चुना गया है. उन्हें अपने पदार्पण वर्ष (2018) में शानदार प्रदर्शन का पुरस्कार मिला. पंत इस दौरान इंग्लैंड में शतक लगाने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर बने. इसके साथ ही उन्होंने दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड टेस्ट में विकेट के पीछे 11 कैच लपककर रिकॉर्ड की बराबरी की. वह ऑस्ट्रेलिया में शतक लगाने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज भी बने.

आईसीसी फैन्स मोमेंट ऑफ द ईयर-2018 का अवॉर्ड अंडर-19 वर्ल्ड कप विजेता भारतीय टीम को चुना गया है.

स्मृति मंधाना को दो अवॉर्ड

आईसीसी अवॉर्ड्स-2018 में भारत की महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना ने दो पुरस्कार अपने नाम किए हैं. इसकी घोषणा पहले ही की जा चुकी थी. 22 साल की सलामी बल्लेबाज मंधाना ने Rachael Heyhoe-Flint Award for Women's Cricketer of the Year (वुमंस क्रिकेटर ऑफ द ईयर) के अलावा ICC Women's ODI Cricketer of the Year ( आईसीसी वुमंस वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर) का अवॉर्ड जीता.

धर्मसेना दूसरी बार सर्वश्रेष्ठ अंपायर

श्रीलंका के कुमार धर्मसेना को अंतरराष्ट्रीय कप्तानों और मैच रेफरियों ने साल का सर्वश्रेष्ठ अंपायर चुना. धर्मसेना दूसरी बार सर्वश्रेष्ठ अंपायर को दिए जाने वाले डेविड शेफर्ड ट्रॉफी के लिए चुने गए हैं.

Advertisement

‘आईसीसी स्पिरिट ऑफ क्रिकेट’ पुरस्कार के लिए न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन को चुना गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement