Advertisement

ICC अवॉर्ड्स जीतने पर सचिन ने कोहली को यूं दी बधाई

सचिन तेंदुलकर ने भारतीय कप्तान विराट कोहली की आईसीसी के सालाना अवॉर्ड्स में अधिकतर प्रमुख पुरस्कार हासिल करने पर जमकर तारीफ की.

सचिन और विराट सचिन और विराट
विश्व मोहन मिश्र
  • नई दिल्ली ,
  • 19 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 11:33 AM IST

टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने भारतीय कप्तान विराट कोहली की आईसीसी के सालाना अवॉर्ड्स में अधिकतर प्रमुख पुरस्कार हासिल करने पर जमकर तारीफ की.

आपको बता दें कि आईसीसी के सालाना अवॉर्ड्स में विराट कोहली का जलवा देखने को मिला है. विराट कोहली को ICC क्रिकेटर ऑफ द ईयर, वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर का खिताब मिला है. इसके अलावा विराट कोहली आईसीसी की वनडे और टेस्ट टीम के कप्तान भी चुने गए हैं.

Advertisement

इसी के साथ ही विराट कोहली एक ही समय में आईसीसी द्वारा ये 4 सम्मान पाने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं, जो कि एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है.

विराट से पहले एक ही समय में ये 4 उपलब्धियां कोई भी क्रिकेटर हासिल नहीं कर पाया है.

तेंदुलकर ने ट्वीट किया, 'कोई हैरानी नहीं हुई. आप इसके हकदार थे. बहुत बहुत बधाई.'

कोहली टेस्ट रैंकिंग में 900 रेटिंग अंक के विराट रिकॉर्ड के पास पहुंचे

इसके अलावा विराट कोहली पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर के बाद ऐसे दूसरे भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं, जो आईसीसी टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में 900 रेटिंग अंको के आंकड़े तक पहुंचे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement