Advertisement

टी-20 वर्ल्ड कप होगा या नहीं? ICC की बैठक में आज होगा फैसला

कोविड-19 महामारी के कारण बनी परिस्थितियों में टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन टलने पर इंडियन प्रीमियर लीग कराने का रास्ता खुल जाएगा.

T20 World Cup 2020 T20 World Cup 2020
aajtak.in
  • दुबई,
  • 20 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 3:25 PM IST

2020 टी-20 वर्ल्ड कप के भविष्य को लेकर आज (सोमवार) सभी क्रिकेट बोर्ड के सदस्यों के साथ ICC की बैठक होनी है. इस बैठक में अक्टूबर-नवंबर में होने वाले इस ICC टूर्नामेंट को स्थगित किए जाने को लेकर चर्चा होगी. अगर टी-20 वर्ल्ड कप स्थगित हो जाता है तो इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आयोजन का रास्ता भी खुल जाएगा.

बता दें कि टी-20 वर्ल्ड कप के लिए संशोधित तारीखों की घोषणा नहीं की जाएगी, इसका मतलब है कि टी-20 वर्ल्ड कप पर ICC एक निर्णायक फैसला लेगा. टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन 18 अक्टूबर से 15 नवंबर के बीच ऑस्ट्रेलिया में होना है. आईसीसी बोर्ड की पिछली बैठक 25 जून को हुई थी, जिसमें टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर फैसला टाला गया था.

Advertisement

VIDEO: आफरीदी ने गंभीर पर फिर साधा निशाना, किया ये विवादित कमेंट

समझा जा रहा है कि कोविड-19 महामारी के कारण बनी परिस्थितियों में टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन टलने पर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) कराने का रास्ता खुल जाएगा. यानी बीसीसीआई इस अक्टूबर-नवंबर के विंडो को आईपीएल के लिए इस्तेमाल में लाएगा.

अगर ऑस्ट्रेलिया में होने वाला टी-20 वर्ल्ड कप स्थगित होता है तो इसे 2022 में ही करवाया जा सकता है, क्योंकि भारत में अक्टूबर 2021 में पहले से ही एक टी-20 वर्ल्ड कप निर्धारित है और एक वर्ष में एक ही प्रारूप के दो विश्व कपों को शेड्यूल करना अनुचित होगा.

धोनी के नए लुक पर फिदा हुए फैंस, CSK ने शेयर किया ये VIDEO

हालांकि इससे क्रिकेट का बाजार बुरी तरह प्रभावित नहीं होगा, क्योंकि 2022 में कोई अन्य वर्ल्ड इवेंट भी नहीं है. भारत 2021 में एक टी-20 विश्व कप की मेजबानी करेगा. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया 2022 में टी-20 वर्ल्ड कराएगा और फिर 2023 में 50 ओवरों वाला वर्ल्ड कप भारत में खेला जाएगा.

Advertisement

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट बोर्ड ने विक्टोरिया राज्य में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए मई में ही इस टूर्नामेंट की मेजबानी में असमर्थता जाहिर की थी. ऑस्ट्रेलिया इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट की मेजबानी नहीं करेगा यह उस समय स्पष्ट हो गया था जब क्रिकेट बोर्ड ने अपने खिलाड़ियों को सितंबर के अंत में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली सीमित ओवरों की सीरीज की तैयारी करने को कहा था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement