Advertisement

अलगाववादी मीरवाइज को गंभीर ने दी सलाह, 'पाक चले जाओ, बढ़िया चाइनीज पटाखे मिलेंगे'

मीरवाइज को टारगेट करके किए गए गौतम गंभीर के ट्वीट पर लोगों ने भी रोचक प्रतिक्रिया दी और कहा कि फाइनल मुकाबले में उन्होंने गौतम गंभीर को मिस किया.

अपने समर्थकों का अभिवादन करते अलगाववादी नेता मीरवाइज उमर फारूक अपने समर्थकों का अभिवादन करते अलगाववादी नेता मीरवाइज उमर फारूक
नंदलाल शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 19 जून 2017,
  • अपडेटेड 8:13 AM IST

लंदन के ओवल में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में भारत की हार पर जश्न मनाने वाले अलगाववादी नेता मीरवाइज उमर फारूक को क्रिकेटर गौतम गंभीर ने एक सलाह दी है.

भारत की हार पर कश्मीर घाटी में हुई आतिशबाजी में मीरवाइज के शामिल होने की तस्वीर सामने आने और पाकिस्तान को बधाई वाले ट्वीट के बाद क्रिकेटर गौतम गंभीर ने ट्वीट कर मीरवाइज पर निशाना साधा. गंभीर ने लिखा, 'एक सलाह है मीरवाइज, तुम बॉर्डर क्यों नहीं पार कर जाते? वहां तुम्हें बढ़िया पटाखे (चाइनीज) मिलते. वहीं ईद मनाते. सामान बांधने में मैं तुम्हारी मदद कर सकता हूं.'

Advertisement

 

फाइनल मुकाबले में भारत की 180 रन से हार पर कश्मीर घाटी में पटाखे फोड़े गए और जमकर आतिशबाजी हुई है. मीरवाइज भी इस आतिशबाजी और जश्न में शामिल हुए. टीम इंडिया की हार के बाद अलगाववादी नेता के घर के बाहर आतिशबाजी हुई. पाकिस्तान की जीत पर आतिशबाजी कर रहे लोगों का अलगावादी नेता ने हाथ हिलाकर अभिवादन किया और खुशी जताई.

मीरवाइज ने ट्वीटर पर लिखे गए अपने संदेश में कहा कि चारों तरफ आतिशबाजी हो रही है. ऐसा लगता है जैसे ईद पहले आ गई हो. बढ़िया खेलने वाली टीम जीती. पाकिस्तान को बधाई.

 

बता दें कि पाकिस्तान ने फाइनल मुकाबले में भारत के सामने 50 ओवर में 339 रन का लक्ष्य रखा था, लेकिन भारतीय टीम मात्र 158 रनों पर ढेर हो गई. पाकिस्तान ने मुकाबला 180 रन से जीत लिया.

Advertisement

मीरवाइज को टारगेट करके किए गए गौतम गंभीर के ट्वीट पर लोगों ने भी रोचक प्रतिक्रिया दी और कहा कि फाइनल मुकाबले में उन्होंने गौतम गंभीर को मिस किया. एक यूजर ने लिखा कि सिर्फ गौतम गंभीर को पता है कि फाइनल में कैसे खेलते हैं.

 

आईसीसी वर्ल्ड कप 2011 और ट्वेंटी-20 वर्ल्ड कप 2007 के फाइनल मुकाबले में गौतम गंभीर ने शानदार प्रदर्शन किया था और भारत को खिताब जिताने में भरपूर योगदान दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement