Advertisement

दूसरी बार वैलेंटाइन डे पर शुरू हो रहा है क्रिकेट वर्ल्ड कप

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2015 वर्ल्ड कप के इतिहास में दूसरा ऐसा टूर्नामेंट है जो वैलेंटाइन डे पर शुरू होने जा रहा है. इससे पहले साल 1996 में वैलेंटाइन डे पर ही विश्व कप की शुरुआत हुई थी.

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 फरवरी 2015,
  • अपडेटेड 9:11 PM IST

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2015 वर्ल्ड कप के इतिहास में दूसरा ऐसा टूर्नामेंट है जो वैलेंटाइन डे पर शुरू होने जा रहा है. इससे पहले साल 1996 में वैलेंटाइन डे पर ही विश्व कप की शुरुआत हुई थी. आठ साल पहले वह मैच भारत में ही खेला गया था. अहमदाबाद के क्रिकेट ग्राउंड में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला हुआ था.

इसी तरह वर्ल्ड कप से जुड़े कई मजेदार तथ्य हैं-
- इस बार ऑस्ट्रेलिया भारत से बदला लेने और वर्ल्ड कप वापस हासिल करने के इरादे से मैदान में उतरेगा. वैसे ऑस्ट्रेलिया को दक्षिण अफ्रीका से कड़ी टक्कर मिल सकती है. लेकिन आंकड़ों की नजर से देखें तो ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी है. चार बार विश्व कप थाम चुकी टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आज तक किसी भी टीम ने वर्ल्ड कप में 300 रन नहीं बनाए हैं. इस टूर्नामेंट में 294 रन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अधिकतम स्कोर रहा है.
- पाकिस्तान के अकिब जावेद वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम के सबसे युवा खिलाड़ी हैं. 1992 में जब पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप जीता था तब उनकी उम्र महज 19 साल, 7 महीने थी.
- न्यूजीलैंड के रॉस टेलर एकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने वर्ल्ड कप के दौरान अपने बर्थडे के मौके पर शतक जड़ा था. 2011 वर्ल्ड कप में अपने 27वें जन्मदिन पर उन्होंने पल्लेकल में पाकिस्तान के खिलाफ 131 रन की नाबाद पारी खेली थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement