Advertisement

CWC15: 129 रनों से हारा UAE, पाक की उम्मीद बरकरार

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के पूल बी में पाकिस्तान और यूएई के बीच मैच खेला जा रहा है. नेपियर के मैक्लीन पार्क में हो रहे मैच में पाकिस्तान ने यूएई के सामने जीत के लिए 340 रनों का लक्ष्य रखा है.

शतक से चूके अहमद शहजाद शतक से चूके अहमद शहजाद
नमिता शुक्ला
  • नई दिल्ली,
  • 04 मार्च 2015,
  • अपडेटेड 2:22 PM IST

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के पूल बी मैच में पाकिस्तान ने यूएई को 129 रनों से हराकर नॉकआउट में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा. अहमद शहजाद को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया. 340 रनों के लक्ष्य के जवाब में यूएई निर्धारित 50 ओवरों में 8 विकेट पर 210 रन ही बना सका.

दोनों सलामी बल्लेबाजों के बाद कृष्णा चंद्रन (0) और खुर्रम खान (43) आउट होने वाले दो बल्लेबाज रहे. चंद्रन सोहैल खान का शिकार बने जबकि खुर्रम को सोहैल मकसूद ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. यूएई की ओर से शैमन अनवर ने सबसे ज्यादा 62 रनों की पारी खेली. इसके अलावा स्वप्निल पाटिल ने 36 रन बनाए. निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हुए अमजद जावेद ने 40 रन बनाए. पाकिस्तान की ओर से सोहैल खान वहाब रियाज, शाहिद अफरीदी ने दो-दो जबकि शोहैब मकसूद और राहत अली ने एक-एक विकेट लिया.

Advertisement

नेपियर के मैक्लीन पार्क में हो रहे मैच में पाकिस्तान ने यूएई के सामने जीत के लिए 340 रनों का लक्ष्य रखा. अहमद शहजाद (93), हैरिस सोहैल (70), मिसबाह उल हक (65) की अगुवाई में पाकिस्तान ने निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट पर 339 रन बनाए. यूएई की ओर से मंजुला गुरुज ने चार विकेट झटके.

शाहिद अफरीदी 7 गेंद पर 21 रन बनाकर नाबाद लौटे जबकि वहाब रियाज ने एकमात्र गेंद पर छक्का जड़ा. अफरीदी ने आखिरी ओवर की पहली गेंद पर छक्का जड़कर वनडे क्रिकेट में 8000 रन भी पूरे कर लिए. वनडे क्रिकेट में 8000 या इससे ज्यादा रन बनाने वाले अफरीदी चौथे पाकिस्तानी बल्लेबाज बन गए हैं. इस लिस्ट में उनसे ज्यादा रन इंजमाम उल हक (11701), मोहम्मद यूसुफ (9554) और सईद अनवर (8824) ने ही बनाए हैं.

Advertisement

इससे पहले मिसबाह 49 गेंद पर 65 रन बनाकर गुरुज का चौथा शिकार बने थे. इसी ओवर में उमर अकमल 19 रन बनाकर गुरुज का तीसरा शिकार बने थे. यूएई ने इस मैच में कई कैच टपकाए और पाकिस्तान ने भी इसका बखूबी फायदा उठाया.

सोहैब मकसूद 45 रन बनाकर मंजुला गुरुज का दूसरा शिकार बने. इससे पहले अहमद शहजाद सेंचुरी से चूके और 93 रन बनाकर रन आउट हो गए. इसके अलावा हैरिस सोहैल ने आउट होने से पहले 70 रनों की पारी खेली. इन दोनों ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 160 रन जोड़े.

यूएई ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को बल्लेबाजी न्योता दिया. पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही और टीम का स्कोर 10 रन ही पहुंचा था कि नासिर जमशेद (4) के रूप में उसे पहला झटका लगा. जमशेद मंजुला गुरुज का शिकार बने. इसके बाद सोहैल और अहमद ने मिलकर पारी को संभाला और संवारा. इन दोनों के आउट होने के बाद कप्तान मिसबाह उल हक और सोहैब ने मिलकर चौथे विकेट के लिए तेज 75 रन जोड़े. मकसूद 31 गेंद पर 45 रन बनाकर आउट हुए.

यूएई की स्थिति और बेहतर होती अगर शुरुआत में उसके खिलाड़ियों ने दो कैच टपकाए नहीं होते. वनडे क्रिकेट में पहला मौका है जब दोनों टीम के कप्तान 40 वर्ष से ज्यादा उम्र के हैं. यूएई के कप्तान मोहम्मद तौकीर की उम्र 43 साल है जबकि मिसबाह उल हक ने अपना 40वां जन्मदिन पिछले साल मई में मनाया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement