Advertisement

T-20 वर्ल्ड कप में टीमों की संख्या बढ़ाकर 20 कर सकती है ICC

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) 2023-31 के दौरान टी-20 वर्ल्ड कप में टीमों की संख्या 16 से बढ़ाकर 20 करने पर विचार कर सकती है.

ICC logo ICC logo
aajtak.in
  • लंदन,
  • 13 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 1:02 PM IST

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) 2023-31 के दौरान टी-20 वर्ल्ड कप में टीमों की संख्या 16 से बढ़ाकर 20 करने पर विचार कर सकती है. एक मीडिया रिपोर्ट में यह दावा किया गया. ‘टेलीग्राफ.को.यूके’ के अनुसार खेल के दायरे को बढ़ाने के लिए टी-20 प्रारूप को सर्वश्रेष्ठ तरीका मानने वाला आईसीसी इस विकल्प पर विचार कर रही है, जिससे कि क्रिकेट, फुटबॉल और बास्केटबॉल जैसे लोकप्रिय खेलों की बराबरी का प्रयास कर सके.

Advertisement

न्यूज पेपर के अनुसार इस मुद्दे पर विचार 2023-31 के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कैलेंडर को लेकर होने वाली विस्तृत चर्चा का हिस्सा है. इस सत्र का पहला टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में होगा. आईसीसी ने वैश्विक मीडिया अधिकार बाजार में उतरने से पहले प्रत्येक वर्ष एक वैश्विक प्रतियोगिता के आयोजन का प्रस्ताव रखा है और विश्व कप में टीमों की अधिक संख्या से दर्शकों की संख्या में भी इजाफा होगा.

बड़े टूर्नामेंट का मतलब है कि अमेरिका के इसमें प्रतिनिधित्व की संभावना बढ़ेगी. आईसीसी अमेरिका को बड़े बाजार के रूप में देखता है और यहां खेल को बढ़ावा देने के लिए उसने हाल में कई प्रयास किए हैं. कनाडा, जर्मनी, नेपाल और नाईजीरिया की टीम को भी इसमें खेलने का अवसर मिल सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement