Advertisement

ऑस्ट्रेलिया की रैंकिंग खतरे में, हाथ से फिसल सकती है इनामी राशि

दूसरे स्थान के लिए ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका में कड़ी प्रतिस्पर्धा है.

स्टीव स्मिथ स्टीव स्मिथ
विश्व मोहन मिश्र
  • नई दिल्ली,
  • 22 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 3:36 PM IST

आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में भारत का एक अप्रैल तक नंबर वन पर काबिज रहना तय है. जिसके लिए उसे आईसीसी से 10 लाख डॉलर (6 करोड़ 54 लाख 65 हजार रुपए) की पुरस्कार राशि मिलेगी.

 दूसरे स्थान के लिए रोचक मुकाबला
उधर, दूसरे स्थान की दावेदारी रोचक हो गई है.ऑस्ट्रेलिया इस समय दूसरे स्थान पर है. यानी एक अप्रैल से पहले इस स्थान के लिए ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका में कड़ी प्रतिस्पर्धा है.

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया को दूसरा स्थान हासिल करने और पांच लाख डॉलर की इनामी राशि लेने के लिए भारत के खिलाफ धर्मशाला टेस्ट ड्रॉ कराना होगा.

द. अफ्रीका के लिए भी मौका
अगर ऑस्ट्रेलिया हार जाता है और दक्षिण अफ्रीकी टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ हेमिल्टन में खेला जाने वाले टेस्ट जीत जाती है या ड्रॉ भी करा लेती है, तो वह दूसरे स्थान पर आ जाएगी. तीसरे स्थान की टीम को 2 और चौथे स्थान की टीम को 1 लाख डालर की पुरस्कार राशि मिलेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement