Advertisement

अंडर-19 वर्ल्ड कप: भारत ने लगाई जीत की हैट्रिक, 10 विकेट से जिंबाब्वे को रौंदा

अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने ग्रुप B के आखिरी मुकाबले में जिंबाब्वे को 10 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में जीत की हैट्रिक लगाई है.

भारत बनाम जिंबाब्वे भारत बनाम जिंबाब्वे
विश्व मोहन मिश्र
  • माउंट मौंगानुई ,
  • 19 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 12:38 PM IST

अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप में पृथ्वी शॉ की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने शुक्रवार को अपने ग्रुप B के आखिरी मुकाबले में जिंबाब्वे को 10 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में जीत की हैट्रिक लगाई है.

जिंबाब्वे की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 48.1 ओवर में 154 रन पर ढेर हो गई. जिसके जवाब में टीम इंडिया ने 21.4 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए 155 रन बनाकर बड़ी जीत दर्ज की है. भारतीय टीम की ओर से शुभम गिल ने 90 रन जबकि हार्विक देसाई ने 56 रन बनाए.

Advertisement

बता दें कि टीम इंडिया पहले ही क्वॉर्टर फाइनल में जगह बना चुकी है इससे पहले उसने ऑस्ट्रेलिया को 100 रनों से हराया था, जबकि दूसरे मुकाबले में पपुआ न्यू गिनी को 10 विकेट से शिकस्त दी थी.

जिंबाब्वे 154 पर सिमटी

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी जिंबाब्वे की टीम 154 रन पर ढेर हो गई थी, जिसके बाद उसने भारत को जीत के लिए 155 रनों का लक्ष्य दिया.

जिंबाब्वे के लिए मिल्टन शुम्बा ने सबसे ज्यादा 36 रनों की पारी खेली, जबकि कप्तान लियाम निकोल्स ने 31 और वेस्ले माघावेरे ने 30 रन बनाए. टीम इंडिया के लिए अनुकूल रॉय ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए जबकि अभिषेक शर्मा और अर्शदीप ने 2-2 विकेट झटके.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement