Advertisement

ICC वर्ल्ड कपः 10 बड़े नाम जिन्हें नहीं मिली टीम में जगह

आईसीसी वर्ल्ड कप 2015 में हिस्सा लेने वाले सभी 14 क्रिकेट बोर्ड ने अपनी-अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. ये घोषणा कई खिलाड़ियों के लिए खुशखबरी लेकर तो आई तो कइयों को निराशा हाथ लगी. आज की तारीख में टीम चयन से भारत के युवराज सिंह, वेस्टइंडीज के ड्वेन ब्रावो और कीरोन पोलार्ड सबसे ज्यादा निराशा होंगे.

संदीप कुमार सिन्हा
  • नई दिल्ली,
  • 12 जनवरी 2015,
  • अपडेटेड 12:21 PM IST

आईसीसी वर्ल्ड कप 2015 में हिस्सा लेने वाले सभी 14 क्रिकेट बोर्ड ने अपनी-अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. ये घोषणा कई खिलाड़ियों के लिए खुशखबरी लेकर तो आई तो कइयों को निराशा हाथ लगी. आज की तारीख में टीम चयन से भारत के युवराज सिंह, वेस्टइंडीज के ड्वेन ब्रावो और कीरोन पोलार्ड सबसे ज्यादा निराशा होंगे. वैसे हताश इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टेयर कुक भी होंगे, जिन्हें टीम से ही बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. उन्हें खराब प्रदर्शन की कीमत चुकानी पड़ी.

Advertisement

युवराज को नहीं चुने जाने के फैसले से उनके प्रशंसक नाराज हुए. अनुमान लगाया जा रहा है कि ड्वेन ब्रावो और पोलार्ड को क्रिकेट बोर्ड से कॉन्ट्रेक्ट विवाद के कारण भारत दौरा बीच में ही छोड़ने की सजा मिली है.
आइए एक नजर डालते हैं ऐसे कुछ क्रिकेटरों पर...

1. युवराज सिंह
रणजी ट्रॉफी में पंजाब के लिए तीन शतक जड़ने के बाद युवराज सिंह को टीम में चुने जाने को लेकर उम्मीदें जग गई थीं. लगा था कि फॉर्म में वापसी के साथ उनकी टीम में भी वापसी हो जाएगी. वैसे वर्ल्ड कप के लिए चुने गए 30 संभावित खिलाड़ियों में उनका नाम तो नहीं था, लेकिन रवींद्र जडेजा के चोटिल होने की वजह से इसकी संभावनाएं बढ़ गई थीं. पर युवी और क्रिकेट प्रशंसकों के हाथ निराशा लगी. चयनकर्ताओं ने टीम के भविष्य की दलील को ध्यान में रखते हुए उन्हें मौका नहीं दिया. आपको बता दें कि युवराज सिंह पिछले वर्ल्ड कप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे थे.

Advertisement

2. ड्वेन ब्रावो
अभी कुछ महीने पहले की ही तो बात है जब ड्वेन ब्रावो वेस्टइंडीज वनडे टीम की कप्तानी कर रहे थे. ऑलराउंडर के तौर पर भी वह टीम की पहली पसंद थे. पर उन्हें वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के साथ कॉन्ट्रेक्ट विवाद का खामियाजा भुगतना पड़ा. उनके अड़ियल रवैये से नाराज बोर्ड ने उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखाकर बता दिया कि असली बॉस कौन है. आपको बता दें कि पेमेंट विवाद के कारण वेस्टइंडीज टीम भारत दौरे को बीच में छोड़कर वापस लौट गई थी.

3. कीरोन पोलार्ड
इस विस्फोटक बल्लेबाज ने भले ही पिछले 6 महीने में बल्ले या गेंद से कोई खास कमाल नहीं किया हो, लेकिन उनके जैसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी को वर्ल्ड कप में नजरअंदाज करने की गलती कोई नहीं करना चाहेगा. पर वह वेस्टइंडीज टीम का हिस्सा नहीं है. ऐसा लगता है कि उन्हें कॉन्ट्रेक्ट विवाद में ब्रावों का समर्थन करने का खामियाजा भुगतना पड़ा.

4. जिमी नीशाम
न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड के चयनकर्ताओं ने टीम में ऑलराउंडर के तौर पर जिमी नीशाम की जगह ग्रांट एलियट पर ज्यादा भरोसा दिखाया. चौंकाने वाली बात यह है कि एलियट ने अपना आखिरी वनडे मैच 2013 में खेला था. वहीं, नीशाम लगातार ही कीवी टीम का हिस्सा बने रहे. इस दौरान उन्होंने कुछ अच्छे प्रदर्शन भी किए. पर बोर्ड को एलियट की दावेदारी ज्यादा मजबूत नजर आई.

Advertisement

5. कामरान अकमल
लंबे समय से पाकिस्तान के लिए विकेट के पीछे मोर्चा संभालने वाले विकेटकीपर कामरान अकमल शायद अपने करियर के आखिरी पड़ाव पर हैं. उन्हें उम्मीद होगी कि पीसीबी वर्ल्ड कप जैसे अहम टूर्नामेंट में उनके अनुभव को तरजीह देगा. लेकिन मौजूदा विकेटकीपर सरफराज अहमद का प्रदर्शन इतना भी बुरा नहीं रहा है कि टीम में उनकी जगह कामरान को दे दी जाए.

6. रेयान हैरिस
रेयान हैरिस को ऑस्ट्रेलिया टीम में शामिल नहीं करना हैरानी भरा फैसला है, क्योंकि हाल के दिनों इस तेज गेंदबाज ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है. शायद फिटनेस उनके वर्ल्ड कप खेलने के लिए सपने के आड़े आ गई. मुख्य चयनकर्ता रोड मार्श ने बताया कि वे 35 वर्षीय हैरिस का इस्तेमाल अगले महीने होने वाले विश्व कप में तुरूप के पत्ते के तौर पर कर सकते थे लेकिन वे चाहते हैं कि यह तेज गेंदबाज अगली एशेज सीरीज के लिए पूरी तरह से फिट रहे.

7.अजंता मेंडिस
एक वक्त पर मिस्ट्री स्पिनर माने जाने वाले श्रीलंका के अजंता मेंडिस का करियर ही मिस्ट्री बनने के कगार पर है. आईसीसी वर्ल्ड कप के लिए नहीं चुने जाने के बाद उनके करियर को लेकर गंभीर सवाल उठने लगे हैं.

8. सईद अजमल
पाकिस्तान के ऑफ स्पिनर सईद अजमल पर संदिग्ध एक्शन के कारण आईसीसी ने गेंदबाजी करने पर बैन लगा दिया था. इस फैसले के बाद अजमल ने अपने एक्शन में सुधार करने की भी कोशिश की, लेकिन वह इसमें पूरी तरह से सफल नहीं हो सके. पीसीबी ने भी उन्हें टीम में जगह नहीं दी. वर्ल्ड कप जैसे अहम टूर्नामेंट में पाकिस्तान को अजमल जैसे घातक स्पिनर की कमी जरूर खलेगी.

Advertisement

9. एलिस्टेयर कुक
इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने हाल के वनडे श्रृंखलाओं में अपनी टीम के खराब प्रदर्शन को देखते हुए एलिस्टेयर कुक को न सिर्फ कप्तान पद से हटा दिया, बल्कि उन्हें विश्व कप टीम में भी जगह नहीं दी. वनडे में कुक का बल्लेबाजी फॉर्म भी कुछ खास नहीं रहा है. चाहे घरेलू पिच हों या फिर विदेशी, कुक हर परिस्थिति में जूझते नजर आए.

10. उमर गुल
पाकिस्तान के सबसे अनुभवी तेज गेंदबाज उमर गुल अभी घुटने की चोट से पूरी तरह नहीं उबर पाए और इस वजह से विश्व कप टीम के लिए उनके नाम पर विचार भी नहीं किया गया. गुल ने पिछले साल मेलबर्न में घुटने का ऑपरेशन कराया था. इसके बाद गुल पूरी फिटनेस हासिल नहीं कर पाए. पाकिस्तान को उनकी कमी खलना तय है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement