Advertisement

iChowk: मांझी के लिए बिहार में ऑप्शन ही ऑप्शन

बिहार में नतीजे जो भी हों. फिलहाल चुनावी वैतरणी पार करने के लिए हर किसी को एक ही शख्स पतवार नजर आ रहा है, और वो है - जीतन राम मांझी . आखिर ऐसा क्यों है? क्योंकि मांझी के साथ बहुत सारे प्लस प्वाइंट हैं.

जीतन राम मांझी जीतन राम मांझी
मृगांक शेखर
  • नई दिल्ली,
  • 28 मई 2015,
  • अपडेटेड 10:34 AM IST

बिहार में नतीजे जो भी हों. फिलहाल चुनावी वैतरणी पार करने के लिए हर किसी को एक ही शख्स पतवार नजर आ रहा है, और वो है - जीतन राम मांझी . आखिर ऐसा क्यों है? क्योंकि मांझी के साथ बहुत सारे प्लस प्वाइंट हैं. मांझी ऐसे नेता हैं जो कांग्रेस, आरजेडी और जेडीयू तीनों ही पार्टियों में रह चुके हैं. इतना ही नहीं वो इन तीनों पार्टियों की सरकारों में मंत्री भी रह चुके हैं. उसके बाद मुख्यमंत्री बने.

Advertisement

वैसे मांझी के ताकतवर होने की तात्कालिक वजह उनका दलितों के नेता के रूप में उभरना है. ऐसे में हर पार्टी को लगता है कि जिस किसी को भी मांझी का सपोर्ट मिलेगा वो बीस तो पड़ेगा ही. अब ये मांझी पर ही निर्भर करता है कि वो किसे अपना दामन देते हैं या किसका दामन थामते हैं ?

1. चाहें तो लालू के साथ हो लें - आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद ने मांझी को ताजा ताजा ऑफर दिया है. लालू का कहना है कि सांप्रदायिक ताकतों को रोकने के लिए सेक्युलर दलों को एकजुट होना चाहिए और इसी वजह से वो मांझी को साथ लेना चाहते हैं. नीतीश को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करने से इंकार कर देने वाले लालू, संभव है, मांझी के नाम पर राजी भी हो जाएं. हालांकि उन्होंने पत्ते नहीं खोले हैं.

Advertisement

पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें या www.ichowk.in पर जाएं

आईचौक को फेसबुक पर लाइक करें. आप ट्विटर (@iChowk_) पर भी फॉलो कर सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement