Advertisement

iChowk: ममता-मुलायम से करीबी, बादल से बढ़ रही है दूरियां

बांग्लादेश में ये सुखासन की मुद्रा में दिखा, दिल्ली में पद्मासन लगा और अब कोलकाता में सर्वांगासन में तब्दील होने जा रहा है. ये नए जमाने का 'योग' है जो सियासी फासले कम कर रहा है.

नरेंद्र मोदी, ममता बनर्जी नरेंद्र मोदी, ममता बनर्जी
मृगांक शेखर
  • नई दिल्ली,
  • 17 जून 2015,
  • अपडेटेड 6:39 PM IST

ममता बनर्जी के मां, माटी, मानुष में एक और 'एम' जुड़ गया है - 'मोदी'. इस तरह अब मां, माटी, मानुष और मोदी का 'योग' बन रहा है.

बांग्लादेश में ये सुखासन की मुद्रा में दिखा, दिल्ली में पद्मासन लगा और अब कोलकाता में सर्वांगासन में तब्दील होने जा रहा है. ये नए जमाने का 'योग' है जो सियासी फासले कम कर रहा है.

Advertisement

ममता से करीबी
एक दौर था जब ममता बनर्जी की योग में दिलचस्पी तो दूर, उन्होंने तो मोदी की जनधन योजना और बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ जैसी योजनाओं को भी खारिज कर दिया था. मोदी के स्वच्छ भारत अभियान में जहां घोर विपक्षी शशि थरूर जैसे नेता घूम घूम कर झाडू लगा रहे थे, ममता ने समर्थन तक देने इनकार कर दिया था.

वही ममता बनर्जी अब योग को अपार हर्ष और असीम उल्लास के साथ सपोर्ट कर रही हैं - और वो भी अपने मुस्लिम वोट बैंक को नाराज करने का खतरा मोल लेते हुए. अब ये सियासी योगा है या इसे योग की राजनीति कहें , थोड़ा और समझने की बात है, क्योंकि तस्वीर का दूसरा पहलू बिलकुल अलग है.

पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें या www.ichowk.in पर जाएं

Advertisement

आईचौक को फेसबुक पर लाइक करें. आप ट्विटर (@iChowk_) पर भी फॉलो कर सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement