Advertisement

ICICI बैंक का ग्राहकों को तोहफा, अब कभी और कहीं भी मिलेंगी ये खास सुविधाएं

अगर आप ICICI बैंक के ग्राहक हैं तो आपके लिए एक अच्‍छी खबर है. दरअसल, बैंक ने सेल्फ-सर्विस डिलीवरी फैसिलिटी की शुरुआत की है.

ICICI बैंक ने लॉन्‍च की आईबॉक्स सुविधा ICICI बैंक ने लॉन्‍च की आईबॉक्स सुविधा
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 30 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 9:06 AM IST

  • ICICI बैंक की नई सुविधा का नाम ‘आई बॉक्स’ है
  • बैंक के ग्राहकों को सुविधा छुट्टी के दिन भी मिलेगी

आमतौर पर लोगों के लिए डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और चेक बुक आदि को रिसीव करना किसी सरदर्द से कम नहीं होता. कई बार बैंक के ब्रांच तक जाना पड़ता है. हालांकि, अब प्राइवेट सेक्‍टर के  आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने अपने ग्राहकों को इस झंझट से फ्री करने के लिए खास सुविधा की शुरुआत की है. इसके तहत ग्राहक अपना डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, चेक बुक और रिटर्न्ड चेक कभी भी और किसी भी वक्‍त ले सकते हैं. यह सुविधा छुट्टी के दिन भी मिलेगी. आइए इस सुविधा के बारे में जानते हैं...

Advertisement

क्‍या है नई सुविधा?

ICICI बैंक की नई सुविधा का नाम ‘आई बॉक्स’ है. आईबॉक्स एटीएम जैसी एक मशीन है. ये मशीन बैंक की शाखाओं के परिसर के बाहर लगाया गया है, जिसे बैंक के बंद होने के बाद भी ग्राहक इस्तेमाल कर सकते हैं. फिलहाल, ICICI बैंक ने ये सुविधा 17 शहरों की 50 शाखाओं में शुरू की है. इनमें दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, चेन्‍नई, कोलकाता, हैदराबाद, बेंगलुरु, पुणे, नवी मुंबई, सूरत, जयपुर, इंदौर, भोपाल, लखनऊ, नागपुर, अमृतसर और लुधियाना जैसे शहर शामिल हैं.

सुविधा की ये है खासियत

ICICI बैंक की नई सुविधा ‘आई बॉक्स’की प्रक्रिया पूरी तरह ऑटोमेटिक है. इस मशीन से आप कार्ड या चेकबुक मंगा सकते हैं. इसमें लाइव ट्रैकिंग की भी सुविधा दी गई गई. इसके तहत ग्राहक ट्रैक कर मंगाए गए कार्ड या चेकबुक की स्थिति के बारे में जान सकेंगे. जब आपका कार्ड या चेकबुक ‘आई बॉक्स’ में पहुंचता है, तो ग्राहक को एक एसएमएस नोटिफिकेशन भेजा जाएगा.

Advertisement

ये भी पढ़ें- ICICI बैंक के ग्राहकों को पासवर्ड की नहीं टेंशन

इस मैसेज में आईबॉक्स का GPS लोकेशन, एक OTP और एक QR कोड होगा. इसके बाद ग्राहक अपने सुविधानुसार कभी भी और किसी भी वक्‍त ‘आई बॉक्स’ के पास जाकर इसे रिसीव कर सकेंगे. हालांकि, इसके लिए ‘आई बॉक्स’ मशीन में अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ओटीपी या क्यूआर कोड एंटर करना होगा. इसके बाद ‘आई बॉक्स’ खुल जाएगा और ग्राहक अपना पैकेज ले सकेंगे. ओटीपी बेस्‍ड सुविधा होने की वजह से सिक्‍योरिटी को लेकर खतरे भी कम हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement