Advertisement

ICICI ने लॉन्च की नई सर्विस, अब बिना कार्ड स्वाइप किए करिए पेमेंट

आईसीआईसीआई बैंक ने गुरुवार को अपने वीसा कार्डधारक ग्राहकों के लिए बिना कार्ड स्वाइप किए पारंपरिक दुकानों, ई-कॉमर्स पार्टल, रेडियों टैक्सी तथा अन्य स्थानों स्मार्टफोन से इलेक्ट्रॉनिक भुगतान करने की सुविधा शुरू की. यह सुविधा वीसा के नए मोबाइल भुगतान समाधान एमवीसा पर आधारित है.

इस सर्विस से लैस पहला बैंक बना ICICI इस सर्विस से लैस पहला बैंक बना ICICI
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 5:50 PM IST

आईसीआईसीआई बैंक ने गुरुवार को अपने वीसा कार्डधारक ग्राहकों के लिए बिना कार्ड स्वाइप किए पारंपरिक दुकानों, ई-कॉमर्स पार्टल, रेडियों टैक्सी तथा अन्य स्थानों स्मार्टफोन से इलेक्ट्रॉनिक भुगतान करने की सुविधा शुरू की. यह सुविधा वीसा के नए मोबाइल भुगतान समाधान एमवीसा पर आधारित है.

इस सर्विस से लैस पहला बैंक बना ICICI
इसके साथ ही आईसीआईसीआई बैंक ग्राहकों के लिए एमवीसा पर आधारित मोबाइल एप लॉन्च करने वाला दुनिया का पहला बैंक बन गया है. यह सेवा सिर्फ वीसा कार्ड धारकों के लिए शुरू की गई है.

Advertisement

देश में कुल 57 करोड़ वीसा कार्ड
बैंक के कार्यकारी निदेशक राजीव सभरवाल ने यहां एक बयान में कहा,'हमारा मानना है कि यह समाधान देश में इलेक्ट्रॉनिक भुगतान के तरीकों में व्यापक बदलाव लाएगा.' उन्होंने कहा कि देश में 57 करोड़ वीसा कार्ड हैं, लेकिन सिर्फ 11 लाख ही प्वाइंट-ऑफ-सेल मशीन हैं, जिन पर कार्ड स्वाइप हो सकता है.

बेंगलुरू से यह सर्विस शुरू
अभी यह सेवा सिर्फ बेंगलुरू में ही शुरू की गई है और 1,500 दुकानदारों व व्यापारियों ने ही मोबाइल इलेक्ट्रॉनिक भुगतान प्रणाली को अपनाया है. जल्द ही सेवा का विस्तार अन्य शहरों में भी किया जाएगा.

इनपुट : IANS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement