Advertisement

ICJ चुनाव की अगली तारीख का ऐलान जल्द, जस्टिस भंडारी भी रेस में

यूएन जनरल असेंबली के स्पोक्सपर्सन ब्रेंडन वर्मा ने कहा- 'जनरल असेंबली चुनाव को लेकर फिर से मुलाकात करेगी. मीटिंग की डेट जल्द घोषित की जाएगी. अब तक 11 राउंड चुनाव हो चुके हैं, लेकिन दोनों ही प्रत्याशियों ने जरूरत के हिसाब से मत हासिल नहीं किए हैं.'

आईसीजे (फाइल) आईसीजे (फाइल)
रणविजय सिंह
  • वॉशिंगटन,
  • 15 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 12:01 PM IST

अंतरराष्ट्रीय अदालत (आईसीजे) चुनाव की अलगी तारीख का ऐलान जल्द होगा. बता दें, पिछले दिनों हुए आईसीजे के चुनाव में भारत के दलवीर भंडारी और ब्रिटेन के क्रिस्टोफर ग्रीनवुड के बीच मुकाबला था, जो कि बेनतीजा रहा. अब तक 11 राउंड के चुनाव हो चुके हैं, लेकिन दोनों ही प्रत्याशियों को जरूरत के हिसाब से वोट नहीं मिल पाए. बता दें, आईसीजे में बतौर जज नियुक्ति के लिए उम्मीदवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा में 97 वोट हासिल और सुरक्षा परिषद से 8 वोट हासिल करने होते हैं.

Advertisement

चुनाव को लेकर होगी मीटिंग

यूएन जनरल असेंबली के स्पोक्सपर्सन ब्रेंडन वर्मा ने कहा- 'जनरल असेंबली चुनाव को लेकर फिर से मुलाकात करेगी. मीटिंग की डेट जल्द घोषित की जाएगी. अब तक 11 राउंड चुनाव हो चुके हैं, लेकिन दोनों ही प्रत्याशियों ने जरूरत के हिसाब से मत हासिल नहीं किए हैं.' आईसीजे की 15 सदस्यीय पीठ के एक तिहाई सदस्य हर तीन साल में नौ वर्ष के लिए चुने जाते हैं. इसके लिए संयुक्त राष्ट्र महासभा और सुरक्षा परिषद में अलग अलग लेकिन एक ही समय चुनाव कराए जाते हैं.

आईसीजे में चुनाव के लिए मैदान में उतरे कुल छह में से चार उम्मीदवारों को महासभा और सुरक्षा परिषद दोनों में पूर्ण बहुमत मिलने के बाद चुन लिया गया. इनमें फ्रांस के रॉनी अब्राहम, सोमालिया के अब्दुलकावी अहमद यूसुफ, ब्राजील के एंतोनियो अगस्ते कानकाडो त्रिनदादे और लेबनान के नवाफ सलाफ शामिल हैं.

Advertisement

ऐसे में जज के एक पद के लिए भंडारी और ब्रिटिश उम्मीदवार क्रिस्टोफर ग्रीनवुड के बीच मुकाबला था. यहां इस एक सीट को लेकर 11 राउंड के चुनाव हो चुके हैं, जहां भंडारी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपना वोट 115 से बढ़ाकर 121 किया, जबकि ग्रीनवुड का कुल वोट 76 से घटकर सोमवार को 68 पर पहुंच गया. हालांकि इसके बावजूद संयुक्त राष्ट्र महासभा और सुरक्षा परिषद की बैठक आगे के लिए टाल दी गई है. बता दें, ब्रिटेन सुरक्षा परिषद का स्थायी सदस्य है. इस वजह से ग्रीनवुड को भंडारी की तुलना में ज्यादा वोट मिले हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement