Advertisement

ICSE, ISC Results 2019: कल जारी होंगे बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट, इस तरह चेक करें रिजल्ट

ICSE, ISC exam 2019 Results 2019: ICSE कक्षा 10वीं और ISC कक्षा 12वीं परीक्षाओं के परिणाम 7 मई यानी कल घोषित कर दिए जाएंगे.. यहां ऐसे करें चेक

ICSE ISC 2019 results (प्रतीकात्मक तस्वीर) ICSE ISC 2019 results (प्रतीकात्मक तस्वीर)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 मई 2019,
  • अपडेटेड 10:51 AM IST

ICSE, ISC Exam Results 2019: काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) की ओर से इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट (ISC) और इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (ICSE) बोर्ड 2019 परीक्षा के परिणाम 7 मई को जारी किए जाएंगे. जिन उम्मीदवारों ने ICSE और ISC की 10वीं-12वीं परीक्षा दी है वह आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर cisce.org. नतीजे देख सकते हैं.

CISE, ISC 2019 Class 10th and 12th Results: ऐसे देखें परिणाम

Advertisement

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट  www.cisce.org पर जाएं.

स्टेप 2-  रिजल्ट वाले लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3- ID नंबर और कैप्चा भरें.

स्टेप 4-   रिजल्ट स्क्रीन पर दिखने लगेगा.

स्टेप 5-  भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें.

कब हुई थी परीक्षा

कक्षा 10वीं (ICSE) और कक्षा 12वीं (ISC) की परीक्षा के नतीजे दोपहर 3 बजे जारी कर दिया जाएगा. इस साल ICSE 10वीं की परीक्षाएं 22 फरवरी से शुरू  होकर 25 मार्च तक चली थी. वहीं  ISC 12वीं की परीक्षाएं 4 फरवरी से शुरू होकर 25 मार्च तक चली थी.

कैसा रहा था पिछले साल का रिजल्ट

पिछले  साल CISCE ने आईसीएसई रिजल्ट और आईएससी रिजल्ट 2018 की घोषणा 14 मई को घोषित की थी.  पिछले साल आईसीएसई रिजल्ट 98.51 प्रतिशत रहा था जबकि आईएससी रिजल्ट 96.21 प्रतिशत रहा था. आईएससी 12वीं में 7 छात्रों ने पहला स्थान हासिल कर टॉप किया था. जबकि आईसीएसी 10वीं में नवी मुंबई के सेंट मेरी के स्वंय दास ने 99.40 प्रतिशत अंकों के साथ पहला स्थान हासिल किया था.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement