Advertisement

जेम्स बॉन्ड का रोल फिर करना पड़ा तो कलाई काट लूंगा: डैनियल क्रैग

अपनी लीड रोल वाली जेम्स बॉन्ड सीरीज की आने वाली फिल्म 'स्पेक्टर' के प्रमोशन में व्यस्त ब्रिटिश एक्टर डैनियल क्रैग ने चौंकाने वाली बात कही है. उन्होंने कहा कि दोबारा जेम्स बॉन्ड का रोल नि‍भाने से पहले मैं अपनी कलाई काट लूंगा.

डैनियल क्रैग डैनियल क्रैग
पूजा बजाज
  • नई दिल्ली,
  • 12 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 10:59 PM IST

अपनी लीड रोल वाली जेम्स बॉन्ड सीरीज की आने वाली फिल्म 'स्पेक्टर' के प्रमोशन में व्यस्त ब्रिटिश एक्टर डैनियल क्रैग ने चौंकाने वाली बात कही है. उन्होंने कहा कि दोबारा जेम्स बॉन्ड का रोल नि‍भाने से पहले मैं अपनी कलाई काट लूंगा.

समाचार एजेंसी 'एफे' के अनुसार, 'टाइम्स आउट' मैगजीन में गुरुवार को छपे एक इंटरव्यू में डैनियल से पूछा गया कि क्या आप जेम्स बॉन्ड फ्रेंचाइजी की नई फिल्म में काम करना पसंद करेंगे? जवाब में उन्होंने कहा, 'मैं या तो यह शीशा तोड़ दूंगा या अपनी कलाई काट लूंगा. नहीं, फिलहाल मैं यह फिल्म नहीं करना चाहूंगा. कतई नहीं.'

Advertisement

डैनियल ने कहा, 'मुझे नहीं मालूम अगला कदम क्या है. मेरी किसी भी बारे में किसी से बातचीत नहीं चल रही है. अगर मैं एक कोई और बॉन्ड फिल्म करूंगा, तो सिर्फ पैसे के लिए करूंगा.'

डैनियल ने साल 2006 में पहली बार 007 सीक्रेट एजेंट का रोल अदा किया था. वह अब तक जेम्स बान्ड सीरीज की चार फिल्मों-'कैसिनो रोयाल' (2006), 'क्वांटम ऑफ सोलेस'(2008), 'स्काईफॉल' (2012) और स्पेक्टर (2015) में अभिनय कर चुके हैं.

इनपुट: IANS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement