Advertisement

Idea ने पेश किया 84GB डेटा वाला नया ऑफर

टेलीकॉम कंपनी Idea लगातार अपने नए प्लान्स पेश कर रही है. कल कंपनी ने 197 रुपये वाला प्लान पेश किया अब कंपनी ने कुछ प्लान्स में बदलाव किए हैं वहीं कुछ नए प्लान्स भी पेश किए हैं. आइडिया ने गुप्त रूप से 449 रुपये और 529 रुपये का टैरिफ प्लान लॉन्च किया है साथ ही आंध्र-प्रदेश एंड तेलंगाना सर्किल में अनलिमिटेड ओपन मार्केट कॉम्बो प्लान में कुछ बदलाव किया है.

Idea ने दिया ये ऑफर Idea ने दिया ये ऑफर
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 25 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 6:55 PM IST

टेलीकॉम कंपनी Idea लगातार अपने नए प्लान्स पेश कर रही है. कल कंपनी ने 197 रुपये वाला प्लान पेश किया अब कंपनी ने कुछ प्लान्स में बदलाव किए हैं वहीं कुछ नए प्लान्स भी पेश किए हैं. आइडिया ने गुप्त रूप से 449 रुपये और 529 रुपये का टैरिफ प्लान लॉन्च किया है साथ ही आंध्र-प्रदेश एंड तेलंगाना सर्किल में अनलिमिटेड ओपन मार्केट कॉम्बो प्लान में कुछ बदलाव किया है.

Advertisement

बदलाव के बाद अब 498 रुपये वाले प्लान में अब आंध्र-प्रदेश एंड तेलंगाना सर्किल के ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉयस कॉल, नेशनल रोमिंग कॉल, प्रतिदिन 1GB डेटा और 100SMS मिलेगा. पहले इस प्लान की वैलिडिटी 70 दिनों की थी, जिसे अब बदलकर 77 दिन कर दिया गया है.

इसके अलावा कंपनी ने आज 449 रुपये और 529 रुपये वाला दो नया प्लान पेश किया है. 449 रुपये वाला प्लान आंध्र-प्रदेश एंड तेलंगाना सर्किल के ग्राहकों के लिए ही है जिसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉल, नेशनल रोमिंग कॉल, प्रतिदिन 1GB डेटा और 100SMS मिलेगा. इस प्लान की वैलिडिटी 70 दिनों की होगी.

इसी तरह अगर 529 रुपये वाले प्लान की बात करें तो ये प्लान फिलहाल केरल सर्किल के ग्राहकों के लिए ही है. इस प्लान की वैलिडिटी 84 दिनों की है. इसमें ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉयस कॉल, प्रतिदिन 1GB डेटा और हर दिन 100SMS दिया जाएगा. यानी इस प्लान में ग्राहकों को कुल 84GB डेटा मिलेगा. हालांकि वॉयस कॉल के लिए प्रतिदिन 250 मिनट की और हर हफ्ते 1000 मिनट की बाध्यता रहेगी.  

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement