Advertisement

इंडिया टुडे-नीसलन बेस्ट यूनिवर्सिटी सर्वेक्षण 2014: तीसरे नंबर पर बीएचयू

इंडिया टुडे-नीसलन बेस्ट यूनिवर्सिटी सर्वेक्षण 2014 में तीसरे नंबर पर बीएचयू. एशिया का यह सबसे बड़ा आवासीय विश्वविद्यालय अंतर-विषयक और नई-नई रिसर्च में है अगुआ.

अनिंदिता सत्पथी
  • नई दिल्ली,
  • 04 सितंबर 2014,
  • अपडेटेड 2:30 PM IST

अधिकतर लोगों के लिए विश्वविद्यालय में अकादमिक करियर किशोर उम्र के आक्रोश के अंत, बिंदास दिनों की खट्टी-मीठी विदाई और अपने जोश की सीमाओं के भीतर बौद्धिक क्षमता के विकास के दौर की शुरुआत की तरह होता है.

बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (बीएचयू) अपने संस्थापक पंडित मदनमोहन मालवीय की बेहतरीन सोच को साकार करने के लिए आज भी अपने छात्रों को बहुत कुछ मुहैया कराती है. प्राचीन नगरी वाराणसी के बीचोबीच 1,360 एकड़ में फैला कैंपस शिक्षा का ऐसा द्वीप है जहां साल दर साल राष्ट्र निर्माताओं की पीढिय़ां तैयार हुई हैं.

एशिया के सबसे बड़े आवासीय विश्वविद्यालय बीएचयू की स्थापना 1916 में विशिष्ट बौद्धिक शिक्षा केंद्र के रूप में की गई थी और यह अनुभवों का विस्तार देने वाली ज्ञान परंपरा का पर्याय बन गया. इंटरडिसिप्लिनरी और नए रिसर्च वर्क के लिए मशहूर इस संस्थान को इस साल इंडिया टुडे-नीलसन के बेस्ट यूनिवर्सिटी सर्वेक्षण में देश में तीसरे स्थान पर आंका गया है.

यह संपूर्ण व्यक्तित्व और नैतिक चेतना के विकास के अपने मूल उद्देश्य तथा तकनीकी जानकारी में तालमेल स्थापित करने वाला इकलौता विश्वविद्यालय है. बीएचयू में विविधतापूर्ण और आकर्षक विषयों के 116 विभाग हैं. इनमें तकनीकी विषयों से लेकर दर्शन और रोजगारपरक शिक्षा के अनेक विषय हैं. मिसाल के तौर पर लाइब्रेरी और इन्फॉर्मेशन साइंस का विभाग है. यह कोर्स सूचना व्यवस्था की व्यापक पृष्ठभूमि तैयार करने के लिए आवश्यक है.

कैंपस में आवास का एक महत्वपूर्ण पहलू यह है कि यह वाराणसी की प्राचीन धरोहर को सहेजने के प्रयास, रिसर्च और योगदान के अद्भुत मौके मुहैया कराता है. इस शहर में पर्यटक बड़े पैमाने पर आते हैं इसलिए शहर के ऊर्जा प्रबंधन की जरूरतों को ध्यान में रखकर इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी-बीएचयू ने सौर ऊर्जा से गर्म/ठंडा करने के उपकरण, सौर ऊर्जा संचालित लॉड्री, कपड़े धोने की विधि और सौर ऊर्जा संचालित ऑटोरिक्शा का विकास किया है.

वेटरिनरी साइंसेज (पशु चिकित्सा विज्ञान) विभाग को भारतीय पशु चिकित्सा परिषद से मान्यता का इंतजार है और यह देश में पशु पालन में नए मानक स्थापित करने की उम्मीद करता है. जो लोग जेम्स हेरियट और गेराल्ड डुरेल की किताबें पढ़कर बड़े हुए हैं और इन विषयों में जिनकी दिलचस्पी है, उनके लिए यहां अपार संभावनाएं हैं.

वाइस-चांसलर लालजी सिंह भी वेटरिनरी साइंसेज में खासी दिलचस्पी रखते हैं. वे कहते हैं कि अगर इंजीनियरिंग और मेडिकल की ही तरह वेटरिनरी साइंसेज में कुछ और छात्रों की दिलचस्पी जग जाए तो देश में पशु चिकित्सकों की कमी दूर हो जाए.

कृषि विज्ञान संस्थान देश में कृषि, बागवानी और मवेशियों के क्षेत्र में परामर्श के जरिए महत्वपूर्ण योगदान देता है. यह संस्थान यूएसएड के तहत कृषि संबंधी नई रिसर्च के लिए साझा कार्यक्रम का केंद्रीय संस्थान है. इस कार्यक्रम से कॉर्नेल, जॉर्जिया, बफेलो, यूसी डेविस, ओहायो, टस्केगी, परड्यू और इलिनॉय यूनिवर्सिटी जुड़ी हुई हैं. देश में इस संस्थान ने बासमती धान की सबसे ज्यादा उपज देने वाली किस्म—'मालवीय बासमती धान 10-9’आइईटी 21669—विकसित की, जिसकी बुआई की सिफारिश केंद्रीय बीज समिति ने की है.

बीएचयू ने लीक से हटकर देश में सबसे पहले फॉरेंसिक साइंस में एमएससी कोर्स की शुरुआत की. ये ऑनलाइन कोर्स खास मामलों में न्यायपालिका और पुलिस के नजरिए और रवैए पर आधारित हैं. इसमें इंजीनियरिंग, लॉ, आर्ट्स, कॉमर्स और सोशल साइंस का इंटरडिसिप्लिनरी अध्ययन भी जुड़ा है.

देश में पहली स्वतंत्र फॉरेंसिक साइंस लैबोरेटरी ट्रुथ लैब्स के सहयोग से बनाए गए इस कोर्स में साइबर फॉरेंसिक, घटना स्थल की जांच-पड़ताल, पॉलीग्राफ रीडिंग और मेडिको-लीगल कंसल्टेंसी जैसे मामले जुड़े हैं. इसमें प्रशिक्षण और विश्लेषण सेवाओं की जरूरतों की वजह से यह युवाओं के लिए संभावित आकर्षक विषय बनता है.

साइंस के क्षेत्र में फिजिक्स विभाग कई तरह की मिसालें पेश कर चुका है. इसकी विशिष्टता के लिए भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर से यहां टांडेट्रान एक्सीलेरेटर फैसिलिटी की स्थापना की मंजूरी मिल चुकी है.

इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में बोन मैरो ट्रांसप्लांट (अस्थि मज्जा प्रत्यारोपण) और स्टेम सेल रिसर्च सेंटर के 2014 तक तैयार हो जाने की उम्मीद जताई जा रही है. यह स्टेम सेल के अध्ययन में नई तकनीक के विकास के लिए इंटरडिसिप्लिनरी रिसर्च सेंटर बनने वाला है.

यानी बीएचयू अध्ययन-अध्यापन, गाइड, रिसर्च और सबका मददगार ऐसा संस्थान है जिसकी उपलब्धियां भविष्य में और जोरदार तरीके से सामने आएंगी और इसे नए मुकाम हासिल करवाने का काम करेंगी.    

बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के साइबर कैफे में वाइस-चांसलर लालजी सिंह

क्या कहते हैं वाइस-चांसलर लालजी सिंह
“जूलॉजी का छात्र होने की वजह से मैं कैंपस में पेड़-पौधों की विविधता को देखकर चकित रह गया था”
बीएचयू के साथ मेरा अनोखा रिश्ता तभी से शुरू हुआ जब मैंने जूलॉजी के छात्र के तौर पर यहां दाखिला लिया. मैं परिसर में पेड़-पौधों की विविधता को देखकर चकित था. अब मैं छात्र नहीं रहा लेकिन आज भी कैंपस की व्यापकता पर मैं मंत्रमुग्ध हूं जो हर रोज मानो एक नया रूप लेकर सामने आती है.
मैं यहां के 35,000 से ज्यादा छात्रों से हमेशा कहता हूं कि मेहनत का कोई विकल्प नहीं है. मैं युवाओं की अकूत ऊर्जा से प्रभावित हुए बिना नहीं रहता. इसे सकारात्मक दिशा में लगाने और मौकों को हासिल करने के लिए उन्हें खास प्रशिक्षण की जरूरत है. इसीलिए चौबीसों घंटे साइबर लाइब्रेरी खुली होती है और रात 10 बजे के बाद छात्राओं को घर छोडऩे की व्यवस्था की गई है.
इन छोटे-छोटे कदमों का मिला-जुला असर प्रतिबद्ध छात्रों को आगे बढऩे में मददगार होगा. हर रोज मुझे इसलिए भी अतिरिक्त संतोष मिलता है कि मेरे काम के सकारात्मक नतीजे मुझे मिल रहे हैं. हाल में कैंब्रिज यूनिवर्सिटी से फोन आया कि वहां की छात्र यूनिट ने बीएचयू को नए ढंग से शिक्षण और विभिन्न कोर्सेज की पढ़ाई के मामले में दुनिया भर में टॉप भारतीय विश्वविद्यालय माना है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement