Advertisement

अमरिंदर का वादा- सत्ता में आए तो बादल परिवार, उनके मंत्रियों और OSD को भेजेंगे जेल

अमरिंदर ने कहा, 'बादल कैसे कह सकते हैं कि उन्हें अपने समीप में हो रही गतिविधियों की जानकारी नहीं है'.

अमरिंदर सिंह अमरिंदर सिंह
अमित कुमार दुबे
  • लांबी,
  • 29 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 8:56 PM IST

पंजाब में कांग्रेस पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार अमरिंदर सिंह ने मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल की गढ़ में सेंध लगाने का प्रयास करते हुए रविवार को सत्तारूढ़ परिवार पर तीखे हमले किए. उन्होंने कहा कि लोगों का जीवन बर्बाद करने के लिए बादल के सभी मंत्रियों और ओएसडी को सत्ता में आने के बाद जेल भिजवाएंगे.

बादल सरकार पर अमरिंदर का गंभीर आरोप
कैप्टन अमरिंदर ने प्रदेश में बढ़ रही पवित्र वस्तुओं के निरादर की घटनाओं में कथित वृद्धि पर बादल की कटु आलोचना की और कहा कि यह पंजाब को साम्प्रदायिक आधार पर बांटने का अकालियों का स्पष्ट प्रयास था. उन्होंने शिअद 'मंत्रियों के गलत कामों' को लेकर भी बादल पर निशाना साधा और उदाहरण दिया कि राजस्व मंत्री विक्रम सिंह मजीठिया खुले तौर पर मादक पदार्थों का व्यापार कर रहे हैं. वहीं कृषि मंत्री तोटा सिंह ने नकली बीज और कीटनाशकों की आपूर्ति करके राज्य को बर्बाद कर दिया है.

Advertisement

कांग्रेस सत्ता में आई तो बादल परिवार होगा जेल में
अमरिंदर ने कहा, 'बादल कैसे कह सकते हैं कि उन्हें अपने समीप में हो रही गतिविधियों की जानकारी नहीं है'. पंजवान और सरवन बोदला में रैलियों को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता ने वादा किया कि वह सुखबीर सिंह बादल के ओएसडी दयाल सिंह कोलियांवाल (एसजीपीसी सदस्य), सतिन्दरजीत सिंह मंत्ता, उपमुख्यमंत्री के करीबी सहयोगी तेजिन्दर सिंह मिधुखेड़ा सहित सभी को पंजाब की जनता के साथ किए गए अत्याचारों के लिए जेल भेजेंगे.

केजरीवाल पर भी अमरिंदर बरसे
प्रदेश कांग्रेस प्रमुख ने AAP नेता अरविन्द केजरीवाल पर भी निशाना साधा और उन्हें 'बाहरी' तथा 'अव्वल झूठा' बताते हुए कहा कि पंजाब की जनता के कल्याण में उन्हें कोई दिलचस्पी नहीं है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में केजरीवाल की पार्टी के कई विधायक विभिन्न आपराधिक आरोपों में जेल में बंद हैं, जबकि उनकी और उनके रिश्तेदार की भ्रष्टाचार के मामले में जांच चल रही है. केजरीवाल के साख की धज्जियां उड़ गई हैं.

Advertisement

पूरे पंजाब में अकालियों को बुरी तरह हराने की बात पर जोर देते हुए अमरिन्दर ने कहा कि अपना नामांकन भरने के बाद वह लाम्बी नहीं आ सके क्योंकि वह पंजाब से अकालियों का सफाया करने के लिए प्रदेश की यात्रा कर रहे थे. कांग्रेस के आंतरिक सर्वेक्षण में अकालियों को 14 से अधिक सीटें मिलने की संभावना नहीं है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement