Advertisement

पंजाब में सिद्धू को कांग्रेस से भी ऑफर, अमरिंदर बोले- आएंगे तो होगा फायदा

पार्टी में आने पर सिद्धू को डिप्टी सीएम का पद देने या न देने के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि फिलहाल यह सवाल ही नहीं बनता. सिद्धू से इस बारे में न बात हुई है और न ही मुलाकात.

अमरिंदर सिंह अमरिंदर सिंह
ब्रजेश मिश्र/अशोक सिंघल
  • नई दिल्ली,
  • 20 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 8:15 PM IST

पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर नवजोत सिंह सिद्धू के बीजेपी छोड़ने और आम आदमी पार्टी में शामिल होने की अटकलों के बीच पंजाब कांग्रेस के दिग्गज नेता अमरिंदर सिंह ने उन्हें पार्टी में शामिल होने का न्योता दिया है. उन्होंने कहा कि अगर सिद्धू कांग्रेस में आते हैं तो अच्छा होगा.

अमरिंदर सिंह ने कहा, 'सिद्धू की फैमिली के लोग पुराने कांग्रेसी हैं. कांग्रेस बड़ी पार्टी है, उसमें जिसको आना है वह आ सकते हैं लेकिन आना या न आना सिद्धू पर निर्भर करता है.

Advertisement

पार्टी में आने पर सिद्धू को डिप्टी सीएम का पद देने या न देने के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि फिलहाल यह सवाल ही नहीं बनता. सिद्धू से इस बारे में न बात हुई है और न ही मुलाकात. उन्होंने कहा, 'आम आदमी पार्टी तो 2 साल पुरानी पार्टी है. हमारी 130 साल पुरानी पार्टी है. तो ऐसी चीजों का हमारे ऊपर कोई फर्क नहीं पड़ता लेकिन कांग्रेस में जितने भी लोग आएंगे उनके आने से फायदा ही होगा.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement