
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि देश की तरक्की के लिए बुनियादी ढांचे का विकास सबसे जरूरी है. उन्होंने कहा कि भारत में सरकारें इस दुविधा में रहती हैं कि अगर सड़कें बन गईं, तो क्या वे इसके जरिए वोट हासिल कर सकेंगे?
पीएम मोदी ने कहा कि अगर सड़कों का जाल बिछ गया, तो धन अपने-आप वहां आ जाएगा. उन्होंने कहा, 'कभी-कभी लोगों के मन में विचार आता है कि पैसे होते हैं, तो रास्ते बनते हैं. हकीकत यह है कि रास्ते बनते हैं, तो पैसे आते हैं.'