Advertisement

बिहार की हार पर बोले शत्रुघ्न- ताली कप्तान को तो गाली भी कप्तान को

अपनी पार्टी से नाराज चल रहे बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की हार के बाद आज तक से खास बातचीत में बिहार चुनावों की हार की जिम्मेदारी तय करने की बात कही.

शत्रुघ्न सिन्हा शत्रुघ्न सिन्हा
सूरज पांडेय
  • पटना,
  • 08 नवंबर 2015,
  • अपडेटेड 10:24 AM IST

अपनी पार्टी से नाराज चल रहे बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की हार के बाद आज तक से खास बातचीत में बिहार चुनावों की हार की जिम्मेदारी तय करने की बात कही.

लालू और नीतीश की सराहना
बिहारी बाबू ने शानदार जीत के लिए नीतीश कुमार को बधाई भी दी और लालू यादव को किंगमेकर करते हुए उनकी भी सराहना की. सिन्हा ने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व पर गंभीर सवाल उठाए उन्होंने कहा, 'अगर ताली कप्तान को तो गाली भी कप्तान को ही मिलनी चाहिए. जिनके नेतृत्व में चुनाव लड़ा गया था उनकी जिम्मेदारी होनी चाहिए. हमें इस हार की समीक्षा करनी चाहिए.'

Advertisement

नेताओं की बयानबाजी को गलत ठहराया
शत्रु ने अपने नेताओं की बयानबाजी को भी गलत ठहराया. उन्होंने कहा, 'निगेटिव, जंगल राज की बात करके जनता को दुख पहुंचाया गया. लोगों को लगा कि उन्हें जंगली बोला जा रहा है.'

लालू-राहुल की तारीफ, नीतीश दोस्त
बिहारी बाबू ने लालू और राहुल गांधी की तारीफ करने के साथ ही नीतीश को दोस्त भी बताया. सिन्हा ने कहा, 'लालू गरीबों और सामाजिक समरसता की पहचान हैं. लालू ने दिखा दिया कि वो मास लीडर हैं. राहुल ने कमाल कर दिया इतनी सीटें जीते. नीतीश दोस्त हैं उनके खिलाफ कोई एंटी इन्कमबेंसी नहीं थी. शपथ ग्रहण में मुझे बुलाया जाएगा और मैं जरूर जाऊंगा.'

मेरा गुनाह क्या है, किस बात का एक्शन
शॉटगन ने पार्टी द्वारा उनके खिलाफ एक्शन लिए जाने की बात पर कहा कि अगर पार्टी ने मेरा इस्तेमाल नहीं किया तो इसमें मेरी क्या गलती है. उन्होंने कहा, 'मैं पार्टी का सिपाही था मेरा इस्तेमाल नहीं किया. अब कह रहे हैं कि मेरे खिलाफ एक्शन हो, मेरा गुनाह क्या है. दिल्ली में हम साइकिल पार्टी बन गए तो किसके खिलाफ एक्शन हुआ. हिमाचल में क्या हुआ?'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement