Advertisement

पंजाब: अबोहर में बलराम जाखड़ के बेटे की गोली लगने से मौत

इफको के अध्यक्ष सुरिन्दर जाखड़ की उनके अबोहर स्थित फार्म हाउस पर पिस्तौल साफ करते समय रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई. उन्हें गोली लगी थी.

भाषा
  • फिरोजपुर (पंजाब),
  • 17 जनवरी 2011,
  • अपडेटेड 9:06 PM IST

इफको के अध्यक्ष सुरिन्दर जाखड़ की उनके अबोहर स्थित फार्म हाउस पर पिस्तौल साफ करते समय रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई. उन्हें गोली लगी थी.

फिरोजपुर के पुलिस अधीक्षक सुरजीत सिंह ने कहा कि 56 वर्षीय जाखड़ लोकसभा के पूर्व अध्यक्ष बलराम जाखड़ के पुत्र पिस्तौल साफ करते समय गंभीर रूप से घायल हो गए थे. परिवार के सदस्यों ने बताया कि गोली लगने के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.

Advertisement

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पिस्तौल से दुर्घटनावश गोली चलने की बात सामने आई. अबोहर के पुलिस अधीक्षक वरिन्द्र बरार ने कहा कि सुरिन्दर जाखड़ के परिवार ने पुलिस को अपने बयान में कहा कि उनकी मौत मौजगढ़ स्थित गांव में स्थित फार्म हाउस में दुर्घटनावश गोली चलने से हुई.

उन्होंने कहा कि परिवार के लोगों ने पुलिस से कहा कि वह दुर्घटनावश हुए हादसे पर कोई कार्रवाई नहीं चाहते हैं. उन्होंने कहा कि मौत के वास्तविक कारणों का पता पोस्टमार्टम के बाद ही चल सकेगा. गोली सुरिन्दर के कनपटी में लगी थी. सूत्रों ने बताया कि सुरिन्दर अपने फार्म हाउस पर दोपहर तीन बजे पहुंचे और उसके कुछ देर बाद ही गोली की आवाज सुनाई दी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement