Advertisement

IFFCO ने मित्शुबिशी के साथ साझा उपक्रम शुरू किया

उर्वरकों का उत्पादन और विपणन करने वाली देश की प्रतिष्ठि‍त सहकारी संस्था इफको ने जापान की मित्सुबिशी कॉरपोरेशन के साथ मिलकर 'इफको-एम सी क्रॉप साइंस प्राइवेट लिमिटेड' नाम से एक संयुक्त कंपनी बनाने का करार किया है. संस्था अपने इस कदम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मेक इन इंडिया कैंपेन के बढ़ते कदम के तौर पर देख रही है.

साझा उपक्रम की शुरुआत के दौरान दोनों कंपनियों के अधि‍कारी साझा उपक्रम की शुरुआत के दौरान दोनों कंपनियों के अधि‍कारी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 10:11 PM IST

उर्वरकों का उत्पादन और विपणन करने वाली देश की प्रतिष्ठि‍त सहकारी संस्था इफको ने जापान की मित्सुबिशी कॉरपोरेशन के साथ मिलकर 'इफको-एम सी क्रॉप साइंस प्राइवेट लिमिटेड' नाम से एक संयुक्त कंपनी बनाने का करार किया है. संस्था अपने इस कदम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मेक इन इंडिया कैंपेन के बढ़ते कदम के तौर पर देख रही है.

जानकारी के मुताबिक, जापान की कंपनी के साथ संयुक्त उद्यम कंपनी में 51 फीसदी हिस्सेदारी इफको की होगी. यह कंपनी भारत में उच्च गुणवत्ता वाले एग्रोकेमिकल्स का उत्पादन करेगी. बुधवार को इफको के नई दिल्ली स्थित मुख्यालय में इस कंपनी की विधिवत शुरुआत हुई. इफको के अध्यक्ष बलविंदर सिंह नकई और मित्सुबिशी कॉरपोरेशन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक मसाकाजु सकाकीडा ने नवगठित कंपनी के लोगो का आपस में आदान-प्रदान किया.

Advertisement

इफको के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. यूएस अवस्थी ने इस नई प्रगति पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि इस संयुक्त उद्यम के जरिए इफको एग्रोकेमिकल व्यापार के क्षेत्र में कदम रखकर देश के कृषक समुदाय के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को पूरा करना चाहती है. उन्होंने कहा कि इससे पूरे कृषि क्षेत्र और खासकर किसानों की सेवा का दायरा बढ़ेगा.

देखें वीडियो-

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement