Advertisement

IFFI में अक्षय कुमार ने पैर छूकर ऐसा सम्मान किया, झेंप गए अमिताभ

अमिताभ बच्चन को IFFI 2017 इंडियन 'फिल्म पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर' का सम्मान दिया गया. इस दौरान अक्षय कुमार की स्पीच और उनके पैर छूने से अमिताभ बच्चन अभिभूत हो गए.

गोवा में अमिताभ का पैर छूते अक्षय कुमार (फोटो : ट्विटर) गोवा में अमिताभ का पैर छूते अक्षय कुमार (फोटो : ट्विटर)
अनुज कुमार शुक्ला
  • ,
  • 29 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 3:15 PM IST

गोवा में 48वां इंटरनेशनल फिल्म फेस्ट‍िवल का समापन हो गया. क्लोजिंग सेरेमनी में बॉलीवुड के कई बड़े सितारे पहुंचे. अमिताभ बच्चन को IFFI 2017 इंडियन 'फिल्म पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर' का सम्मान दिया गया. इस दौरान अक्षय कुमार ने अमिताभ बच्चन के पैर छुए.

सोशल मीडिया में अक्षय की स्पीच लाइनर के साथ पैर छूने की फोटो वायरल है. ऐसे ही एक ट्विटर पोस्ट को रीशेयर करते हुए बिग बी ने चुटकी लेते हुए लिखा, 'मैं शर्मिंदा हूं कि अक्षय ने ऐसा (पैर छूना) किया. नहीं अक्षय ऐसा नहीं करना चाहिए था.'

Advertisement

अक्षय ने किस तरह ली पैर छूने की अनुमति

इससे पहले क्लोजिंग सेरेमनी में अक्षय ने कहा था, 'इनके ऊपर (अमिताभ बच्चन) एक सुपर कॉमिक बुक भी निकली है. बहुत कम लोग इस बारे में जानते हैं. उस कॉमिक बुक का नाम है 'सुप्रीमो'. मैंने वो पढ़ी थी. आज भी याद है उसमें कुछ संवाद ऐसे थे - जहां हम खड़े हो जाते हैं वहीं से लाइन शुरू होती है. मैं समझता हूं अमेरिका में सुपरमैन हैं बैटमैन है स्पाइडर मैन हैं. हमारे पास इंडिया में एंग्री यंग मैन हैं.'

अक्षय ने कहा, 'आज आधिकारिक रूप से मैं ये कहना चाहता हूं सर, आपने मेरे साथ बहुत सारी फ़िल्में की हैं. मैंने भी आपके साथ बहुत सारी फ़िल्में की हैं. कई फिल्मों में आपने मेरे पिता का रोल किया है. आप हमारी इंडस्ट्री के पिता हैं हम आपसे बहुत कुछ सीखते हैं. अगर आप अनुमति दें तो मैं इंडस्ट्री की ओर से आपके पैर छूना चाहता हूं.' बात पूरी कर अक्षय स्टेज के सामने बैठे अमिताभ के पास पहुंचे और पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया. अमिताभ ने उन्हें गले लगा लिया.

Advertisement

'पैडमैन' का नया पोस्टर रिलीज, 'सुपरहीरो' के रोल में अक्षय

सलमान, करण जौहर भी थे मौजूद

बॉलीवुड की झोली में आए इस एकलौते सम्मान को स्मृति ईरानी और अक्षय कुमार ने अमिताभ बच्चन को प्रजेंट किया. कार्यक्रम में सलमान खान, करण जौहर जैसे कई बड़े सेलेब्स भी मौजूद थे.

'नो एंट्री' के सीक्वल में अक्षय कुमार की एंट्री, सलमान खान की छुट्टी

इस तरह अमिताभ को दिया ट्रिब्यूट

एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अमिताभ के गानों पर एक परफॉर्म देते हुए उन्हें खास अंदाज में ट्रिब्यूट दिया. इवेंट को आरजे प्रीतम सिंह, जायरा वसीम, सोनाली बेंद्रे और करण जौहर ने होस्ट किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement